दोस्तों, क्या आपका आधार नंबर और इन्रोलमेंट नंबर खो गए हैं? और अब आपको आधार कार्ड या इन्रोलमेंट स्लिप नहीं मिल रहा है? ऐसे मामले में आप आधार कार्ड को डाउनलोड भी नहीं कर पाएंगे। अगर आपको इसका समाधान जानना है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिए।

अगर हम आधार नंबर और इन्रोलमेंट नंबर का पता लगा लें तो हम उनका उपयोग करके अपना आधार कार्ड निकाल सकते हैं। इस ई-आधार को प्रिंट करवाकर हम कहीं भी मूल आधार कार्ड की तरह उपयोग कर सकते हैं।

इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं जिससे आप 2 मिनट से भी कम समय में अपना आधार नंबर और इन्रोलमेंट नंबर दोनों को कहीं भी पता कर सकते हैं। चलिए अब विस्तार से इसके बारे में जान लेते हैं।

आधार नंबर / इनरोलमेंट नंबर को पता करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

इसके लिए दो जानकारी का आपके पास होना जरुरी है।

  • नाम: जैसा कि आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ है।
  • आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी

यदि आपके पास ये दोनों जानकारियाँ हैं तो आप तैयार हैं।

आधार नंबर खो जाने पर इसे पाता कैसे करें?

आधार नंबर रिट्राइव करने के लिए नीचे के स्टेप्स का पालन करें।

स्टेप 1:

  • सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज में आपके बाएं तरफ “आधार पंजीकरण” खंड मिल जाएगा। इसके नीचे “हारे हुए UID/EID को पुनः प्राप्त करें” का लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2:

  • अब आप एक नए पेज में आ जाएंगे। इस पेज में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जिससे आपका आधार नंबर पता चल सके।
  • आपके बाएं तरफ आप “आधार नंबर (UID)” के ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले।
  • अब आप व्यक्तिगत जानकारी वाले सेक्शन में जाएं और अपना पूरा नाम भर दें। (ध्यान दें कि आपके आधार कार्ड में जो नाम है, वही यहां भी भरना है)
  • इसके बाद, अपने आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में से किसी एक को भर दें।
  • इसके नीचे सिक्योरिटी कोड भर दें।
  • ऊपर की तीनो जानकारियाँ भरने के बाद, “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें।

स्टेप 3:

  • जैसे ही आप “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में 6 डिजिट का आधार की ओर से एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को इसी पेज के दाएं तरफ के “ओटीपी डालें” वाले बॉक्स में डाल दें।
  • ओटीपी डालने के बाद, “ओटीपी की पुष्टि करें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने “बधाई हो” का पेज आ जाएगा।
  • कुछ ही समय में आपके आधार नंबर को SMS/ईमेल के द्वारा आपको मिल जाएगा।

Aadhar Number By SMS

तो था ना, आपने अपने आधार नंबर को पता करना सीखा। अब चलिए आगे बढ़कर जानते हैं कि इनरोलमेंट नंबर कैसे पता करते हैं।

इनरोलमेंट नंबर खो जाने पर इसे पता कैसे करें?

इनरोलमेंट नंबर रिट्राइव करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

स्टेप 1:

  • सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज में आपके बाएं तरफ “आधार पंजीकरण” खंड मिल जाएगा। इसके नीचे “हारे हुए UID/EID को पुनः प्राप्त करें” का लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2:

  • अब आप इनरोलमेंट नंबर पता करने वाले पेज में आ जाएंगे। इस पेज में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जिससे आपका इनरोलमेंट नंबर पता चल सके।
  • आपके बाएं तरफ आप “इनरोलमेंट नंबर (EID)” के ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले।
  • अब आप व्यक्तिगत जानकारी वाले सेक्शन में जाएं और अपना पूरा नाम भर दें। (ध्यान दें कि आपके आधार कार्ड में जो नाम है, वही यहां भी भरना है)
  • इसके बाद, अपने आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में से किसी एक को भर दें।
  • इसके नीचे सिक्योरिटी कोड भर दें।
  • ऊपर की तीनो जानकारियाँ भरने के बाद “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें।

स्टेप 3:

  • जैसे ही आप “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में 6 डिजिट का आधार की ओर से एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को इसी पेज के दाएं तरफ के “ओटीपी डालें” वाले बॉक्स में डाल दें।
  • ओटीपी डालने के बाद, “ओटीपी की पुष्टि करें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने “बधाई हो” का पेज आ जाएगा।
  • कुछ ही समय में आपका इनरोलमेंट नंबर (EID) SMS/ईमेल के द्वारा आपको मिल जाएगा।

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने खोए हुए आधार नंबर और इनरोलमेंट नंबर को पता कर सकते हैं। अपना आधार कार्ड डाउनलोड करके उसे आप प्रिंट करवा ले और इसका उपयोग मूल आधार कार्ड की तरह कहीं भी कर सकते हैं। तो हो गया ना आपका आधार नंबर और इनरोलमेंट नंबर खो जाने की समस्या का समाधान।