दोस्तों, जहां आधार कार्ड को हर जगह लिंक करवाया जा रहा है, इसके उपयोग बढ़ते जा रहे हैं वहीं इसके फ्रॉड के केस भी बढ़ रहे हैं। हमें यह पता होनी जरूरी है कि हमारा आधार कार्ड कब और कहां उपयोग हो रहा है। यानी हमें हमारे आधार कार्ड का आधार प्रमाणीकरण इतिहास पता होना चाहिए।

आधार प्रमाणीकरण इतिहास पता करके हम जान सकते हैं कि हमारा आधार कार्ड का उपयोग हमारे अलावा कोई और तो नहीं कर रहा है। अगर किसी तरह की गड़बड़ी हमें मिले तो हम उचित कदम उठा सकते हैं।

अगर आपको इसके बारे में जानना है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहें। इस पोस्ट में मैं इसी टॉपिक “आपका आधार कार्ड कौन, कहां, कितना उपयोग कर रहा है कैसे पता करें? हिंदी में आपका आधार प्रमाणीकरण इतिहास की जानकारी देने जा रहा हूँ।” पर विस्तार से जानकारी देने जा रहा हूँ।

आधार कार्ड कौन, कहां उपयोग कर रहा है कैसे पता करें?

इसको जानने के लिए नीचे के स्टेप्स को फ़ॉलो करें –

स्टेप 1.

  • सबसे पहले आधार के आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज में ही “आधार सेवाएं” मिलेगा। इस सेक्शन के नीचे एक लिंक “आधार प्रमाणीकरण इतिहास” होगा, इस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2.

  • अब आप एक नये पेज में आ जाएंगे।
  • इस पेज में अपना 12 अंकों का आधार नंबर (यूआईडी) एंटर कर दें।
  • इसके नीचे “एंटर सुरक्षा कोड” वाले बॉक्स में उसी के सामने के इमेज में जो भी लिखा है उसे एंटर कर दें।
  • दोनों जानकारी एंटर करने के बाद “ओटीपी जेनरेट करें” पर क्लिक करें।
  • “ओटीपी जेनरेट करें” पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड की ओर से 6 अंकों का ओटीपी आएगा।

स्टेप 3.

  • यहां अब आपको सेलेक्ट करना है कि कितने दिन का और कितना आधार प्रमाणीकरण इतिहास आप देखना चाहते हैं।
  • सबसे पहले “आधार प्रकार” वाले बॉक्स को क्लिक करके उसमें से जिस प्रकार का इतिहास देखना चाहते हैं उसको सिलेक्ट कर लें।
  • अब “डेट रेंज” में कितने दिन का हिस्ट्री देखना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद “नंबर ऑफ़ रिकॉर्ड” वाले बॉक्स में कितना हिस्ट्री देखना चाहते हैं उसको एंटर कर दें। (आप एक बार में अधिकतम 50 रिकॉर्ड देख सकते हैं)
  • आधार की तरफ से आए हुए 6 अंकों के ओटीपी को एंटर कर दें।
  • सारी जानकारी को फिल-अप कर लेने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करें।

स्टेप 4.

  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपके आधार कार्ड का इतिहास आ जाएगा। इस इतिहास में आपका आधार कार्ड कब, कहां, कितना उपयोग हुआ है सभी विस्तार से होगा।

इस इतिहास को अच्छी तरह से एनालाइज करके आप देख सकते हैं कि ये सभी उपयोग आप ही ने किए हैं या नहीं। अगर सभी उपयोग आपने किए हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। अगर इसमें किसी तरह की दिक्कत है यानी आपने ये उपयोग नहीं किए हैं तो प्रॉब्लम हो सकती है। इसके बाद आप इसे रिपोर्ट कर सकते हैं और आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं।

यहां आप अपने आधार कार्ड का इतिहास देखकर अपनी जानकारी की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं और आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं।

आपने इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ा, यानी यह पोस्ट आपको अच्छा और जानकारी के लायक लगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और सोशल मीडिया में शेयर करना बिल्कुल न भूलें। शेयर करके आप दूसरे जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे। धन्यवाद।