MCA Course Details in Hindi: एमसीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो कि 2 वर्ष की अवधि के साथ आता है, इसमें चार सेमेस्टर होते है जो छात्रों को सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के बारे में सिखाते है। यह कोर्स कंप्यूटर एप्लीकेशन और प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए सबसे सही विकल्प है।
चलिए अभी इस लेख की मदद से MCA के बारे में निम्न पहलुओं को समझते है जैसे कि MCA Full Form in Hindi, MCA Kya Hai, MCA Ki Fees Kitni Hai और MCA Kitne Saal Ka Hai. तो इंतजार कैसा, समझने का सिलसिला शुरू करते है…
कोर्स का नाम | मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) |
कोर्स अवधि | 2 से 3 वर्ष |
योग्यता | 50% के साथ स्नातक और अध्ययन के विषय के रूप में गणित होना अनिवार्य है। |
एमसीए कोर्स के प्रकार | फुलटाइम, पार्ट टाइम और ऑनलाइन |
एमसीए प्रवेश मोड | डायरेक्ट प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के द्वारा प्रवेश |
एमसीए प्रवेश परीक्षा | आईपीयू सीईटी, एमएएच एमसीए सीईटी, यूपीसीईई, इत्यादि |
एमसीए टॉप कॉलेज | दिल्ली विश्वविद्यालय, इनआईटी त्रिची, इनआईटी वारंगल, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय |
एमसीए फीस | 30,000 – 2,00,000 रूपये |
एमसीए जॉब प्रोफाइल | सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर इत्यादि |
MCA Course Details in Hindi
MCA Full Form in Hindi: एमसीए का पूरा नाम मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन है, इस नाम से आप अंदाजा लगा सकते है कि यह कोर्स कंप्यूटर के बारे में है।
MCA Kitne Saal Ka Hai: एमसीए 2 से 3 साल का होता है जिसके प्रत्येक वर्ष में 2 सेमेस्टर होते है। आसान शब्दों में कहे तो अगर आपने साइंस स्ट्रीम या बीसीए के साथ ग्रेजुएशन किया है तो आप इसे 2 वर्ष में पूरा कर सकते है जबकि अन्य स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करने वालो के लिए एमसीए तीन साल का होता है।
MCA Ki Fees Kitni Hai: इग्नू एमसीए की कुल फीस 48,000 रूपये है जिसे आप 12000 रूपये प्रति सेमेस्टर के अनुसार जमा कर सकते है।
MCA Kya Hai: यह एक पोस्टग्रेजुएशन ग्रेजुएशन है जिसमें छात्र थ्रोटिकल और प्रैक्टिकल अनुभव के साथ कंप्यूटर से संबधित बिभिन्न क्षेत्रो के बारे में विस्तारपूर्वक सीखते है जैसे – डिस्क्रीट गणित, डाटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग, वेब तकनीक, डिजीटल इलेक्ट्रॉनिक्स, माइक्रोप्रोसेसर्स और डेटाबेस आदि।
एमसीए कोर्स करने का सबसे अच्छा निर्णय है अगर आप आईटी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है। भारत डिजिटल होता जा रहा है इसलिए आईटी प्रोफेशनल्स की मांग भी बढ़ रही है।
एमसीए कोर्स के लिए योग्यता
एमसीए एक पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है इसलिए आपके पास कम से कम 50% अंक के साथ कंप्यूटर या गणित में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आपका 12th गणित विषय के साथ होना चाहिए।
नोट – यदि आपने अपना स्नातक कंप्यूटर क्षेत्र (जैसे – बीसीए या बीएससी कंप्यूटर साइंस) में किया है तो आपके लिए कोर्स की अवधि 2 वर्षहोगी, जबकि यदि आपने अपना स्नातक गणित (जैसे – बीएससी पीसीएम) से किया है तो आपके लिए एमसीए कोर्स की अवधि 3 वर्षहोगी।
एमसीए क्यों करना चाहिए?
एमसीए एक कंप्यूटर, आईटी और प्रोग्रामिंग से संबधित कोर्स है, जिसमें कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग से जुड़े बहुत से टॉपिक को विस्तारपूर्वक कवर किया है। एमसीए कोर्स पूरा करने के बाद छात्र आईटी के क्षेत्र में प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में जॉब का मौका पा सकते है।
भारत में आईटी जॉब की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है इस लिए एक आईटी प्रोफेशनल के लिए बहुत से अवसर है जहां वह अपना भविष्य बना सकता है। एमसीए की जॉब मार्केट में प्रति वर्षऔसतन 7.7 प्रतिशत की ग्रोथ हो रही है।
एमसीए कोर्स करने के बाद आप कम से कम 4 एलपीए की जॉब आसानी से पा सकते है और इसके साथ ही जैसे – जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।
एमसीए प्रोफेशनल स्टार्टअप कंपनियों के साथ – साथ दुनिया की टॉप एमएनसी कंपनियां जैसे – गूगल, फेसबुक, टीसीएस, इनफ़ोसिस, विप्रो और माइक्रोसॉफ्ट आदि में जॉब का अवसर प्राप्त कर सकते है।
एमसीए किसे करना चाहिए?
- ऐसे छात्र जो कंप्यूटर प्रोग्रामर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि बनना चाहते है वह एमसीए में एडमिशन ले सकते है।
- ऐसे छात्र जो आईटी के क्षेत्र में जॉब करना चाहते है या खुद का कोई सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट बनाना चाहते है उनके लिए एमसीए एक अच्छा विकल्प है।
- वह प्रोफेशनल भी एमसीए में एडमिशन ले सकते है जो अपनी जॉब और करियर में ग्रोथ करना चाहते है।
- वह छात्र जिन्होंने बीसीए किया है और अपनी स्किल को अपग्रेड करने के लिए हायर स्टडी करना चाहते है वह एमसीए के लिए आवेदन कर सकते है।
- ऐसे छात्र जिन्होंने अपना 12th और स्नातक गणित विषय के साथ किया है और वह अपना करियर कंप्यूटर क्षेत्र की और ले जाना चाहते है वह एमसीए में एडमिशन ले सकते है।
एमसीए कोर्स के प्रकार
एमसीए कोर्स को आप अपने जीवनशैली, समय और बजट के हिसाब से इन तीन में से किसी भी एक तरह से कर सकते है।
फुल – टाइम एमसीए
फुलटाइम एमसीए जिसे रेगुलर एमसीए के नाम से भी जाना जाता है। फुलटाइम एमसीए दो(बीसीए छात्रों के लिए) से तीन वर्ष(बीएससी छात्रों के लिए) की अवधि के लिए होता है। भारत में फुलटाइम एमसीए कराने बाले कॉलेजो की संख्या पार्टटाइम एमसीए कॉलेजो से बहुत अधिक है।
वह छात्र जो अपना एमसीए पूरा कर लेते है वह फ्रॉंटेंड डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, बैकेंड डेवलपर आदि प्रोफाइल में जॉब कर सकते है।
पार्ट – टाइम एमसीए
पार्ट – टाइम एमसीए ज्यादातर वह व्यक्ति करते है जो जॉब या बिज़नेस करते है जिसके चलते वह रेगुलर क्लासेस नहीं ले सकते। इसके अलावा अगर कोई छात्र किसी अन्य कारणवश रेगुलर क्लासेस नहीं ले सकता, उनके लिए पार्ट टाइम एमसीए एक सही विकल्प है।
पार्ट – टाइम एमसीए को डिस्टेंस एमसीए के नाम से भी जाना जाता है, डिस्टेंस एमसीए को आप कम बजट और बहुत कम समय देकर पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन एमसीए
कोविड के बाद से लाखो लोगो ने ऑनलाइन शिक्षा की ओर रुख कर लिया है इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति भी ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से पढ़ाई कर रहे है जो अपना शहर छोड़कर किसी अन्य शहर पढ़ने नहीं जा सकते है।
- ऑनलाइन एमसीए की फीस रेगुलर एमसीए की तुलना में कम होती है, इसके अलावा कॉलेज में होने बाले बिभिन्न खर्चो से भी आप बच जाते है।
- भारत के साथ – साथ कुछ इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी भी ऑनलाइन कोर्सेस की सुविधा देते है। ऑनलाइन एमसीए की डिग्री भी उतनी ही मान्य है जितनी की आपकी रेगुलर डिग्री।
- ऑनलाइन एमसीए में आप बिना यूनिवर्सिटी की क्लासेस जाए कंप्यूटर के क्षेत्र में डिग्री हासिल कर सकते है।
मैसूर यूनिवर्सिटी, अमिटी यूनिवर्सिटी और तमिलनाडु मुक्त विश्वविद्यालय आदि आपको ऑनलाइन एमसीए की सुविधा देते है इन यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन पढ़ाई करने के बाद ही आप ऑनलाइन ही एमसीए की डिग्री पा सकते है।
MCA Syllabus in Hindi
एमसीए अधिकतम तीन बर्षो का होता है, जिसमें इसका पाठ्यक्रम चार सेशन से मिलकर बना है – क्लासरूम लेक्चर, प्रक्टिकल्स, ग्रुप प्रोजेक्ट और प्रोजेक्ट।
एमसीए कोर्स के पहले वर्षमें सी – प्रोग्रामिंग, डाटा स्ट्रक्चर, सी++ में ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग, डिस्क्रीट गणित, बिज़नेस सिस्टम, कंप्यूटर ऑर्गनाइज़ेशन & आर्किटेक्चर आदि टॉपिक कवर किए जाते है।
एमसीए कोर्स के दूसरे वर्षमें ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम सॉफ्टवेयर, ग्राफ़िक्स, मल्टीमीडिया सांख्यिकी और संख्यात्मक तकनीक, इंटेलीजेंट सिस्टम, एडवांस डेटाबेस लैब आदि टॉपिक कवर किए जाते है।
एमसीए कोर्स के तीसरे और आख़िरी वर्षमें कुछ वैकल्पिक विषय, प्रोजेक्ट, सेमीनार और अन्य पाठ्यक्रम शामिल होता है।
एमसीए पाठ्यक्रम विशेषज्ञता(Specializations)
एमसीए कोर्स के अंतिम वर्षमें छात्रों को वैकल्पिक विशेषज्ञता(Specializations) का चुनाव करना होता है। यहाँ कुछ विशेषज्ञता दी गयी है जो ज्यादातर भारतीय यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है:
एमसीए एडमिशन 2024
एमसीए में एडमिशन की प्रक्रिया दो तरह से पूरी की जाती है, डायरेक्ट एडमिशन और प्रवेश परीक्षा के द्वारा एडमिशन। इग्नू एमसीए कोर्स को आप बहुत कम समय देकर और कम बजट में बिना क्लासेस जाए वर्चुअल कम्युनिकेशन के माध्यम से कर सकते है। जो व्यक्ति सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में काम कर रहे है और अपने करियर में ग्रोथ चाहते है वह इग्नू एमसीए को अपनी जॉब के साथ कर अपने करियर को अपग्रेड कर सकते है।
प्रवेश परीक्षा के द्वारा एडमिशन
एमसीए में एडमिशन लेने के लिए आपको एमसीए प्रवेश परीक्षा आईपीयू सीईटी, एमएएच एमसीए सीईटी और यूपीसीईटी आदि परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा। इसके लिए पहले आपको उस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा, जिस प्रवेश परीक्षा के जरिए आप एमसीए में एडमिशन लेना चाहते है।
एमसीए प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:
- छात्र को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट, कॉलेज या एडमिशन टेस्ट पैनल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आवेदन करते समय अपने दस्तावेज और आपनी व्यक्तिगत जानकारी भर कर सबमिट करे।
- छात्र को अपनी रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी है उसके उपरान्त आपको एक इनवॉइस प्राप्त हो जाएगा।
- परीक्षा से कुछ दिन पहले आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने साथ परीक्षा हॉल में ले जाना है। फिर कुछ ही समय में आपकी परीक्षा शुरू हो जाएगी।
- अगर एमसीए प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में आप अच्छी मेरिट लेकर आ जाते है तो आपको काउन्सलिंग के बाद आपके पसंद के कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा।
IPU CET : आईपीयू सीईटी एक विश्वविद्यालय स्तर प्रवेश परीक्षा है जो कि एमसीए कोर्स के साथ अन्य ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कोर्स के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। ये प्रवेश परीक्षा वर्षमें एक बार आयोजित की जाती है और इस प्रवेश परीक्षा को हल करने के लिए आपको कुल 150 मिनट का समय दिया जाता है।
MAH MCA CET : यह भी एक प्रवेश परीक्षा है जो एमसीए के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपके ग्रेजुएशन में न्युनतम 50% होना अनिवार्य है। एमएएच एमसीए सीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रतिवर्षजून में शुरु होते है।
UPSEE : वह छात्र जो उत्तर प्रदेश में स्थित कॉलेज से एमसीए करना चाहते है वह यूपीसीईई या उत्तर प्रदेश कॉमन प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर एडमिशन ले सकते है।
TANCET : तमिलनाडू कॉमन प्रवेश परीक्षा वर्षमें एक बार आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रतिवर्षमार्च में शुरु होते है और मार्च के अंतिम सप्ताह तक आवेदन आवेदन बंद कर दिए जाते है।
VIT MEE : वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भी एमसीए एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।
डायरेक्ट एडमिशन
एमसीए डायरेक्ट प्रवेश की प्रक्रिया आपके ग्रेजुएशन के आधार पर मेरिट के अनुसार पूरी की जाती है, कुछ इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट कोटे के माध्यम से भी डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति देते है।
प्रत्येक कॉलेज में मैनेजमेंट कोटे की सीटें रिजर्व होती हैं। मैनेजमेंट कोटे से लिए गए प्रवेश में एमसीए कोर्स की फीस रेगुलर एमसीए फीस की तुलना में अधिक होती है। इसके अलावा, अधिकतम प्राइवेट कॉलेजो द्वारा डायरेक्ट एडमिशन किए जाते है।
एमसीए प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम
एमसीए प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम लगभग सभी विश्वविद्यालय को एक जैसा ही है, जिसमें एमसीए प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम इन चार हिस्सों में होता है गणित और आंकड़े, कंप्यूटर अवधारणा, अंग्रेजी समझ और मौखिक क्षमता, तार्किक / सार तर्क।
एमसीए प्रवेश परीक्षा में 100 सबाल दिए जाते है जोकि आपको 120 से 150 मिनट के समय में हल करने होते है।, सभी सबाल एमसीक्यू फॉर्मेट में होते है।
एमसीए जॉब
आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में तेजी से विकास होने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले में बर्षो में एमसीए ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी के अवसर बढ़ने बाले है। आईटी सेक्टर में बिभिन्न तरह की नौकरी है जहां एमसीए ग्रेजुएट टॉप की कंपनियों में नौकरी कर सकता है।
एमसीए ग्रेजुएट भारत के उभरते हुये स्टार्टअप में नौकरी की तलाश कर सकता है। भारत में स्टार्टअप कल्चर ट्रेंड कर रहा है, इसलिए ये एमसीए स्टूडेंट के लिए एक सुनहरा मौका है। बड़ी कंपनियों के अलावा भी स्टार्टअप कंपनियां भी अपने कर्मचारी को बहुत अच्छी सैलरी दे रहे है।
एक औसत आईटी कंपनी में एमसीए का शुरुआती वेतन 2.5 to 3.6 एलपीए है, और अभी आईटी सेक्टर बहुत तेजी से विकाश कर रहा है इसलिए अगर आपके आप एमसीए की डिग्री है तो आप भी इस तेजी से विकास कर रहे सेक्टर के साथ अपने करियर में विकास कर सकते है।
एमसीए जॉब प्रोफाइल
जॉब प्रोफाइल | जॉब की जानकारी | औसत वेतन(INR) |
सॉफ्टवेयर डेवलपर | सॉफ्टवेयर डेवलपर एक कंपनी में सॉफ्टवेयर को डिज़ाइन, इनस्टॉल, टेस्ट और मैंटेन रखता है। | 4,85,000 |
वेब डेवलपर | वेब डेवलपर वेबसाइट को डिज़ाइन, मैंटेन करता है जिसके लिए उसे ग्राफ़िक डिज़ाइन और प्रोग्रामिंग की अच्छी समझ होती है। | 2,81,000 |
सिस्टम एनालिस्ट | सिस्टम एनालिस्ट का काम यह देखना होता है कि फर्म को कौन से सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की जरूरत है। | 6,54,000 |
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर | नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर पूरी तरह से इंस्टाल करने, कॉन्फिगर करने, नेटवर्क मेंटेन करने और इन हाउस सर्वर के लिए जिम्मेदार होता है। | 3,67,000 |
मोबाइल ऐप्प डेवलपर | मोबाइल ऐप्प डेवलपर की जिम्मेदारी ग्राहक की जरुरत के अनुसार मोबाइल ऐप्प बनाना होता है। | 4,41,000 |
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर | सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर का काम सिस्टम इंस्टाल करने, कॉन्फिगर करने, सर्वर मेंटेन करने और प्रोजेक्ट को मैनेज करना होता है। | 3,04,000 |
हार्डवेयर इंजीनियर | हार्डवेयर इंजीनियर जिम्मेदारी किसी कंपनी में कंप्यूटर के हार्डवेयर को कॉन्फिगर करने की होती है। | 3,78,000 |
टेक्निकल कंटेंट राइटर | टेक्निकल कंटेंट राइटर भी कंटेंट राइटर की तरह होता है लेकिन ये टेक्निकल कंटेंट पर फोकस करता है जैसे कि प्रोडक्ट रिव्यु, टेक्नीकल ब्लॉग, प्रोडक्ट विवरण आदि। | 4,93,000 |