कक्षा 2 एनसीईआरटी पुस्तकें

Written by Wiki Bharat Team

Updated on:

NCERT Books in Hindi for Class 2 : एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) की किताबें भारतीय शिक्षा प्रणाली की नींव हैं। ये NCERT Books in Hindi for Class 2 की किताबें सिर्फ कक्षा 2 के छात्रों के लिए ही उपयोगी नहीं है बल्कि ये उनके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। 

इसलिए आज इस लेख में, हम छात्रों के लिए NCERT Books in Hindi for Class 2 पर चर्चा करेंगे और साथ ही आप इन्हे पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है जिसे आप कभी भी और कही भी सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से पढ़ सकते है। 

NCERT Books in Hindi for Class 2 PDF Download

इस लेख में दी गई सभी एनसीईआरटी पुस्तकें प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 2 के बच्चों के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इन किताबों में छात्रों के रचनात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए अभ्यास, कहानियाँ और संबंधित प्रश्न, कविताएँ, क्विज़ आदि शामिल किए गए हैं।

ये सभी पुस्तकें सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्धारित एनसीईआरटी के अपडेटेड सिलेबस पर आधारित है ये किताबें बच्चों खुद से सीखने के लिए सुविधाजनक बनाने में मदद करती हैं। बच्चो के लिए NCERT Books in Hindi for Class 2 को पढ़ने और सीखने की प्रक्रिया को मनोरंजक बनाने के लिए इनमें रंगीन चित्र और इंटरैक्टिव सामग्री प्रदान की जाती है, जिससे छात्र आसानी से समझ सके। 

कक्षा 2 की NCERT Books बच्चों को हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषयों को पढ़ाया जाता है, जहां हिंदी पुस्तक का नाम “रिमझिम (II)”, गणित पुस्तक का नाम “ गणित का जादू (II)” और अंग्रेजी पुस्तक का नाम “MARIGOLD (II)” है। 

हिंदी : रिमझिम (II)

प्रस्तावना विषय – सूची
यूनिट 1 ऊंट चला 
यूनिट 2 भालू ने खेली फुटबॉल
यूनिट 3 म्याऊँ, म्याऊँ !!, बिल्ली कैसे रहने आयी मनुष्य के संग
यूनिट 4 अधिक बलवान कौन 
यूनिट 5 दोस्त की मदद 
यूनिट 6 बहुत हुआ, काले मेघा पानी दे, सावन का गीत
यूनिट 7 मेरी किताब
यूनिट 8 तितली और कली
यूनिट 9 बुलबुल
यूनिट 10 मीठी सारंगी 
यूनिट 11 टेसू राजा बीच बाजार
यूनिट 12 बस के नीचे बाघ, तेंदुए की खबर , बाघ का बच्चा 
यूनिट 13 सूरज जल्दी आना जी 
यूनिट 14 नटखट चूहा
यूनिट 15 एक्की – दोक्की 

 

गणित : गणित का जादू (II)

प्रस्तावना विषय – सूची
यूनिट 1 क्या है लंबा, क्या है गोल?
यूनिट 2 गिनो मगर समूह में 
यूनिट 3 तुम कितना वजन उठा सकते हो
यूनिट 4 दस – दस में गिनो
यूनिट 5 पैटर्न
यूनिट 6 पैरों के निशान 
यूनिट 7 जग और मग
यूनिट 8 करो मजे – दस के साथ 
यूनिट 9 मज़ेदार दिन 
यूनिट 10 अंक जोड़ो 
यूनिट 11 रेखाएँ ही रेखाएँ 
यूनिट 12 लेना और देना
यूनिट 13 सबसे लंबा कदम
यूनिट 14 आते पक्षी जाते पक्षी
यूनिट 15 कितनी चोटी हैं?

 

English : MARIGOLD (II)

प्रस्तावना विषय – सूची
यूनिट 1 First Day at School, Haldi’s Adventure
यूनिट 2 I am Lucky! I Want
यूनिट 3 A Smile, The Wind and the Sun
यूनिट 4 Rain, Storm in the Garden
यूनिट 5 Zoo Manners, Funny Bunny
यूनिट 6 Mr. Nobody, Curlylocks and the Three Bears
यूनिट 7 On My Blackboard I can Draw, Make it Shorter
यूनिट 8 I am the Music Man, The Mumbai Musicians
यूनिट 9 Granny Granny Please Comb my Hair, The Magic Porridge Pot 
यूनिट 10 Strange Talk, The Grasshopper and the Ant

 

निष्कर्ष

भारत की विभिन्न ऐसी सरकारी परीक्षाएं है, जिनमें अधिकतम सबाल NCERT Books से पूछे जाते है, इसलिए हमने आपके लिए ये सीरीज शुरु की है जिसमें आप सभी कक्षा की किताबें पीडीएफ में चैप्टर के अनुसार डाउनलोड कर सकते है। अभी हमने इस लेख में NCERT Books in Hindi for Class 2 के सभी विषयों को चैप्टर के अनुसार दिया है जिन्हे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से डाउनलोड कर फ्री में पढ़ सकते है।

अभी आप किसी भी किताब के किसी भी यूनिट को डाउनलोड करने के लिए यूनिट के सामने दिए गए नाम पर क्लिक करे, और फिर आप उस यूनिट को डाउनलोड कर सकते है। 

Leave a Comment