Tense का हमारी बातचीत में बहुत बड़ा रोल है क्योंकि जब भी आप किसी से बात करते है तो आमतौर पर वह आपके या आपके काम के बारे में जानना चाहता है। उस दौरान आपको अपने बारे में बताने के लिए to be और कभी कभी to have का उपयोग करना होता है जबकि अपने या किसी और के काम के बारे में बताने के लिए हमें Tense का सहारा लेना होता है। 

अभी आप समझ गए होंगे कि अंग्रेजी सीखने के लिए Tense को समझना कितना आवश्यक है तो चलिए इस लेख में हम विस्तारपूर्वक समझते है कि Tense in Hindi, Tense की पहचान कैसे करते है, Kinds of Tense in Hindi और Uses of Tenses in Hindi तो चलिए इसी के साथ समझने का सिलसिला शुरू करते है… 

Tense क्या होते है?

Tense Meaning in Hindi: Tense का मतलव होता है Time और Time में जो काम होता है उस काम को बताने के लिए जिस Grammatical Concept का उपयोग किया जाता है उसे Tense कहते है। दुसरे शब्दों में, अलग – अलग समय पर जो हम काम करते है उन कामों को बताने के लिए जिस Grammatical Concept का उपयोग किया जाता है उसे Tense कहते है।

उदाहरण के लिए,

  • मैं कल दिल्ली गया था। (I went to Delhi yesterday.)
  • मैं कल लखनऊ जाऊँगा। (I will go to Lucknow tomorrow.)

यह सभी उदाहरण वर्तमान, भूतकाल और भविष्य काल की स्थिति को दर्शा रहे है यानि अभी हो रहा है या हो चुका है या होने वाला है। 

उम्मीद है कि आपको Tense का concept समझ में आ गया होगा, इसलिए अभी समय है इसे विस्तारपूर्वक समझने का तो समझते है कि Tense कितने तरह के होते है। 

Kinds of Tense in Hindi 

अंग्रेजी ग्रामर में Tense आमतौर पर तीन तरह के होते है हालाँकि इनमें प्रत्येक Tense को चार अलग – अलग Tense में विभाजित किया गया है जिनके बारे में आप आगे पढ़ सकते है:

Kinds of Tense in Hindi

Uses of Tenses

अभी तक हमने सीखा की Tense क्या होते है और कितने तरह के होते है। चलिए Tense के प्रत्येक भाग को आसानी से समझने का प्रयास करते है। 

Present Indefinite Tense

(i) अपना Routine या रोज की जो भी Activity होती है उन्हें बताने या किसी और से पूछने के लिए Present Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे

  • मैं रोज दौड़ने जाता हूँ। 
  • मैं रोज ऑफिस जाता हूँ। 

(ii) Universal Truth, स्थायी कार्य (Permanent Activity), सिद्धान्त (Principle), लोकोक्ति (proverb) का बोध कराने के लिए भी Present Indefinite Tense का प्रयोग होता है; जैसे

  • Stars shine at night.
  • Oil floats on water.

(iii) नियमित (Regular), स्वाभाविक (Habitual) और बार-बार होने वाले (Repeated) काम को अभिव्यक्त (Express) करने के लिए भी Present Indefinite Tense का प्रयोग होता है; जैसे

  • Karan always helps me..
  • She gets up everyday at 5 o’clock. 

(iii) शर्त (Condition) का बोध कराने वाले Sentences में यदि Principal clause में Future Tense का प्रयोग हो रहा है तो Subordinate clause में भी Present Indefinite Tense का प्रयोग होता है; जैसे

  • He will go home after he finishes his work. 

Present Continuous Tense

(i) Continuous का मतलब होता है incomplete यानि ऐसा काम जो पूरा नहीं हुआ है और अभी भी चल रहा है; जैसे

  • मैं स्कूल जा रहा हूँ। 
  • राहुल दिल्ली जा रहा है। 

(ii) Present Continuous Tense का प्रयोग ऐसे काम के लिए भी किया जाता है जो बोलने के वक्त तो नहीं हो रहा है, लेकिन इच्छित समय के आस-पास या इन दिनों हो रहा है; जैसे

  • He is teaching us grammar.

(iii) Present Continuous Tense का प्रयोग निकट भविष्य (Near future) के कामों या योजना को को दर्शाने के लिए भी किया जाता है; जैसे 

  • He is leaving for Noida tonight.

Present Perfect Tense

(i) Present Perfect Tense का प्रयोग ऐसे कार्यो (actions) को बताने के लिए किया जाता है जो पूरे हो चुके है; जैसे

  • She has left for home. (वह घर के लिए निकल चुकी है।)
  • Karan has eaten food. (करन ने खाना खा लिया है।)

Present Perfect Continuous Tense

(i) एक ऐसा काम जिसका कुछ हिस्सा तो पूरा हो चूका है लेकिन कुछ अभी भी पूरा होना बाकी है यानि अभी भी चल रहा है। इस तरह के काम को बताने के लिए Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है। 

दूसरे शब्दों में, Present Perfect Tense का प्रयोग ऐसे कार्य (Action) का बोध कराने के लिये भी होता है जो भूतकाल (Past) में आरम्भ हुआ था और वर्तमान में अभी भी हो रहा है; जैसे

  • Mohit has been playing since morning. (मोहित सुबह से खेल रहा है।)
  • I have been learning English for 6 months. (मैं 6 महीने से अंग्रेजी सीख रहा हूं।)

(ii) Present Perfect Tense का प्रयोग ऐसे कार्य (Action) के लिए भी किया जाता है जो भूतकाल (Past) में शुरु हुए, कुछ समय तक जारी रहे और अभी वह समाप्त हो गए है; जैसे

  • I have been waiting for you. (मैं तुम्हारे लिए इंतज़ार कर रहा हुँ।)

Part Indefinite Tense

(i) Part Indefinite Tense का उपयोग ऐसे कामों को बताने के लिए होता है जो अभी – अभी (Recent) हुए है; जैसे

  • My brother missed the train last night. (कल रात मेरे भाई की ट्रेन छूट गयी।)
  • I met Seema yesterday. (कल मेरी मुलाकात सीमा से हुई)

(ii) भूतकाल यानि Past में कोई कार्य (Action) करने की आदत (Past Habitual Action) को व्यक्त (express) करने के लिए भी Part Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे

  • I always helped her. (मैंने हमेशा उसकी मदद की)

(iii) काल्पनिक भूतकाल (Unreal Past) का बोध कराने के लिए as if, as though, I wish इत्यादि के बाद आमतौर पर Part Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे

  • I wish I were the Chief Minister.

Past Continuous Tense

(i) Past Continuous Tense प्रयोग हम ऐसे कामों को बताने के लिए करते है जो भूतकाल में चल रहे थे और पूरे नहीं हुए; जैसे

  • They were live together. (वे एक साथ रहते थे।)
  • Sunil was playing cricket. (सुनील क्रिकेट खेल रहा था।)

(ii) जब भूतकाल (Past) में दो कार्य (Actions) एक ही समय में हो रहे हों, तो दोनों Actions के लिए भी Past Continuous Tense का प्रयोग होता है; जैसे

  • While she was sleeping, I was reading. (जब वह सो रही थी, मैं पढ़ रहा था।)

 (iii) भूतकाल (Past) में यदि किसी घटना के समय कोई काम पहले से ही हो रहा था, तो उस स्थिति में Past Continuous Tense का प्रयोग होता है; जैसे 

  • He was watching Movie when I came in. (जब मैं अंदर आई तो वह मूवी देख रहा था।)

Past Perfect Tense

(i) Past Perfect Tense का प्रयोग हम ऐसे कामों को बताने के लिए करते है जो भूतकाल (Past) में पूरा हो चुका है; जैसे

  • I had gone to Delhi (मैं दिल्ली गया था। )

(ii) यदि भूतकाल (Past) में दो काम एक साथ हुए हों और एक काम दूसरे काम से पहले समाप्त हो गया हो, तो पहले समाप्त होने वाले काम के लिए Past Perfect Tense और बाद में समाप्त होने वाले काम के लिए Past Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता हैं; जैसे

  • I had left for the office before she came. (उसके आने से पहले ही मैं ऑफिस के लिए निकल चुका था)

(iii) ऐसे Sentences, जिनके दो भाग स्पष्ट नहीं है लेकिन context से प्रतीत होता है कि यह काम दूसरे काम से पहले समाप्त हो चुका था, तो ऐसी स्थिति में Past Perfect Tense का उपयोग करते है; जैसे

  • I had already reached home. (मैं घर पहुंच चुका था)

Past Perfect Continuous Tense

(i) एक ऐसा काम जो Past में चल रहा था, लेकिन उसका कुछ हिस्सा पूरा हो गया था, जबकि कुछ हिस्सा पूरा नहीं हुआ था। इस तरह की स्थिति में Past Perfect Continuous Tense का उपयोग करते है। 

दुसरे शब्दों में, इस Past Perfect Continuous Tense का प्रयोग उन कार्यों (actions) के लिए किया जाता है जो भूतकाल (Past( में कुछ समय तक जारी रहे थे; जैसे

  • He had been living here for two years. (वह दो साल से यहां रह रहा था।)
  • Rahul was playing cricket for two days. (राहुल दो दिनों से क्रिकेट खेल रहा था।)

Future Indefinite Tense

(i) एक ऐसा काम जो हम आने वाले कल में करेंगे यानि अभी हुआ नहीं है लेकिन भविष्य में करेंगे। इस तरह की स्थिति में Future Indefinite Tense का उपयोग किया जाता है; जैसे

  • You will go for a walk on Sunday. (रविवार को आप घूमने जायेंगे।)

(ii) इरादा (intention), चेतावनी (threat), इच्छा (will), संकल्प (determination) का बोध कराने के लिए भी Future Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे

  • I will never smoke. (मैं कभी धूम्रपान नहीं करूंगा।)

Future Continuous Tense

Future Continuous Tense का प्रयोग ऐसे काम के लिए किया जाता है जो भविष्य में कुछ समय तक होता रहेगा। दुसरे शब्दों में, इसका प्रयोग ऐसे कार्यों (actions) को व्यक्त (express) करने के लिए किया जाता है जो भविष्य में किसी निश्चित समय तक जारी रहेंगे; जैसे

  • She will be playing on the ground. (वह मैदान पर खेल रही होगी।)

Future Perfect Tense

(i) Future Perfect Tense का प्रयोग हम ऐसे कार्य के लिए करते है जो भविष्य में किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुकेगा। आसान शब्दों में कहे तो, एक ऐसा काम जो आने बाले समय में पूरा हो चुका होगा या पूरे होने की संभावना है; जैसे

  • I shall have finished my homework by evening. (मैं शाम तक अपना होमवर्क पूरा कर लूंगा।)

(ii) यदि भविष्य (Future) में दो काम होने हैं और एक काम दूसरे से पहले समाप्त हो जाएगा, तो पहले समाप्त होने वाले काम के लिए Future Perfect Tense तथा दूसरे काम के लिए Simple Present Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे

  • We shall have come before she sleeps. (उसके सोने से पहले हम आ जायेंगे।)

Future Perfect Continuous Tense

(i) एक ऐसा काम जो भविष्य में कभी शुरू होगा और चलता रहेगा। इस तरह की स्थिति में Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे

  • I will have been living in Delhi for five years next month.

(ii) ध्यान रखे, Future Tense में since के स्थान पर from का प्रयोग किया जाता है, जैसे 

  • She will have been living here from January. (वह जनवरी से यहीं रह रही होंगी)