Options Trading in Hindi

Options Trading in Hindi

Author: Wiki Bharat Team

Updated On :

ऑप्शन ट्रेडिंग भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय है जिससे बहुत से लोग लाखो रूपये कमा रहे है तो आज हम Options Trading in Hindi लेख में Options Trading Meaning in Hindi, ऑप्शन कितने तरह के होते है और ऑप्शन में ट्रेड क्यों करना चाहिए आदि पहलुओं को समझेंगे। 

एक निवेशक को अपने जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न सिक्योरिटीज में निवेश करना चाहिए, क्योंकि ऑप्शन का उपयोग सिर्फ ट्रेडर ही नहीं बल्कि निवेशक भी अपने जोखिम की कम करने के लिए हेजिंग के रूप में करते है। ऑप्शन ट्रेडिंग में कई तरह से पैसा कमाया जा सकता है, सिर्फ आपको समझना है कि आपके लिए कौनसा रास्ता सबसे बेहतर है।

चलिए Options Trading in Hindi लेख को शुरू करते है :

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है?

Options Trading Meaning in Hindi : ऑप्शन एक कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसे खरीदने पर हमें किसी किसी स्टॉक, इंडेक्स या कमोडिटी को future में किसी fixed date पर एक प्राइस पर खरीदने या बेचने का right मिलता है। लेकिन ये हम पर निर्भर करता है कि हम उस निश्चित तिथि पर अपने right का इस्तेमाल करना चाहते है या नही और हम अपने Right का use तभी करना चाहेंगे जब हमें Profit होगा। 

Definition समझ में नहीं आयी, कोई बात इसे हम आसान से उदाहरण की मदद से समझते है जिससे आपको समझने में आसानी होगी..

Example –
माना कि Mr. राहुल एक Businessman है और वो Mr. सूनील से एक एकड जमीन Buy करना चाहते है जिसकी Market Price अभी 20 लाख रुपयें है और जमीन के वारे में ऐसी खबर है कि Government जल्द ही उस से थोडी दूरी पर एक Metro project शुरु करेंगी। Mr. राहुल जानते है कि जैसे ही Government ये Decision लेगी उस जमीन की Price काफी बढ जायेगी।

इसी को देखते हुये Mr. राहुल चाहते है कि वो जमीन को अभी के Market Price यानी 20 लाख रुपये में खरीद ले और जैसे ही इसकी Price बढे तो इसको बेच कर मुनाफा कमायें। लेकिन Mr. राहुल के मन में एक doubt आता है कि अगर बहां पर Metro project शुरु नही हुआ तो मुझे भारी नुकसान हो जायेगा।

इसके लिए Mr. राहुल ने Mr. सूनील को पूरा पैसा ना देकर 1 लाख रुपयें का Token दिया और ये Contract किया कि 3 Month बाद वह उस जमीन को 20 लाख में खरीदेंगे। और अगर 3 महीने के बाद Mr. राहुल उस जमीन को न खरीदने का निर्णय लेते है तो Mr. सूनील उनके दिए Token Amount को रख सकते है।

इस तरह 1 लाख रुपयें देकर Mr. राहुल ने Mr. सूनील से एक Contract किया और इसी तरह के Contract को ऑप्शन  कहते है। ऑप्शन  Contract दो लोगो के बीच होता है जो ऑप्शन  Contract को खरीदता है उसे ऑप्शन  Buyer कहते है और जो ऑप्शन  Contract को बेचता है उसे ऑप्शन  Seller या ऑप्शन  Writer कहते है।

ऑप्शन  एक Financial Derivative जिसकी ट्रेडिंग Exchange पर होती है और यदि आपके ट्रेडेड शेयर या इंडेक्स की कीमत आपके पक्ष में है, तो ऑप्शन  ट्रेडिंग आपको बड़ा लाभ कमाने में मदद कर सकती है। ऑप्शन  ट्रेडिंग बहुत लोकप्रिय है क्योंकि यदि आप कोई Index (Nifty or Bank Nifty) खरीदना चाहते है तो आपको उसके लिए index के पूरे मार्जिन का भुगतान नहीं करना पड़ता है। सिर्फ Premium amount देकर हम ऑप्शन  buy कर सकते है।

ऑप्शन  कितने तरह के होते है?

1)     Call ऑप्शन 2)     Put ऑप्शन

कॉल ऑप्शन क्या है?

किसी भी Index या Stock के Call ऑप्शन  हम जब खरीदते है जब हमें लगता कि उस Index या Stock की Price बढने बाली है। और जैसे – जैसे Index या Stock की Price बढती है वैसे ही Call ऑप्शन  की Price भी बढती है।

पुट ऑप्शन क्या है?

किसी भी Index या Stock के Put ऑप्शन  हम जब खरीदते है जब हमें लगता कि उस Index या Stock की Price गिरने बाली है। और जैसे – जैसे Index या Stock की Price गिरेगी है वैसे – वैसे Put ऑप्शन  की Price भी बढेगी।

अभी तक आप Options Trading in Hindi लेख में ऑप्शन क्या होते है समझ गए होंगे अभी हम ऑप्शन ट्रेडिंग क्यों करे, ये समझते है – 

ये भी पढ़े : Super Trader Book in Hind

ऑप्शन  ट्रेडिंग क्यों करे?

ट्रेडर्स, ऑप्शन ट्रेडिंग mainly दो reason की बजह से करते है।

Margin: – ऑप्शन  ट्रेडिंग आपको इंडेक्स या शेयर की पूरी कीमत दिए बिना ही किसी भी स्टॉक या इंडेक्स में Trade करने की अनुमति देता है।

Hedging:- मानलो यदि आपके होल्डिंग में कुछ Stocks हैं जो आपने long term के लिए खरीद कर रखे है और कुछ समय के बाद किसी कारण वस अचानक उस शेयर की कीमत बहुत गिरने लगती है, तो आप अपने होल्डिंग शेयरों का ऑप्शन Contract खरीद सकते हैं जिससे आपका भारी नुकसान होने से बच जायेगा और इस प्रक्रिया को Hedging कहा जाता है

Options Trading Terminology

# 1 Premium: – Premium वह होता है जो ऑप्शन Buyer ऑप्शन Seller को कॉन्ट्रैक्ट buy करने के लिए Pay करता है।

#2 Strike Price:- Strike Price वह Price होती है जिस पर ऑप्शन  खरीदे या बेचे है और ये Price Stock Exchange द्वारा तय की जाती है। आप किसी भी Strike Price का कोई भी स्टॉक या इंडेक्स खरीद या बेच सकते हैं।

#3 Expiry: – भविष्य की वह तारीख जब ऑप्शन  शुन्य हो जायेगा, क्योकि जिस भी Expiry का हम ऑप्शन  buy करते है तो जैसे – जैसे ऑप्शन  expiry के नजदीक जाता है वैसे – वैसे ऑप्शन  की Price कम होने लगती है और expiry के दिन शुन्य हो जाती है।
ऑप्शन  की तीन अलग-अलग अवधि होती है…

  1. Near Month (1 Month).
  2. Middle Month (2 Months).
  3. Far Month (3 Month)

#4 Lot Size:- Lot size का मतलब है Shares की एक निश्चित संख्या। ये एक्सचेंज द्वारा तय किए गए जाते है जिसमें हर एक Stock और Index के लिए Lot size अलग – अलग होता है।

#5 Contract Name:- Contract Name Stock ticker Symbol की तरह होता है जिसमें ऑप्शन  Contract कुछ अक्षर और संख्या को मिला कर बनाया जाता है जैसे – Nifty 17500 PE

#6 Intrinsic Value: – Intrinsic Value किसी भी Stock या Index के current Price और Strike Price के बीच का अंतर होता है।

#7 Open Interest:- Open Interest किसी विशेष ऑप्शन Contract पर खरीदारों और विक्रेताओं की कुल संख्या को दर्शाता है। 

Option Trading में शामिल जोखिम 

ऑप्शन ट्रेडिंग के दौरान आपको सही ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के साथ ट्रेडिंग करने की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें आपको कौन सा स्टॉक चलेगा और किस समय पर ट्रेड में एंटर करना चाहिए ये समझना बहुत आवश्यक है अन्यथा आप भारी नुकसान उठा सकते है। 

जैसा कि आपको आर्टिकल में पहले ही बताया गया है कि Option की प्राइस आपके द्वारा चुने गए स्टॉक या इंडेक्स पर निर्भर सकती है इसलिए ट्रेडिंग के दौरान आपको उस स्टॉक या इंडेक्स की अच्छे से एनालिसिस करनी चाहिए। 

कैलकुलेशन के अनुसार, जो ट्रेडर ऑप्शन को खरीदते है उनके Loss करने Probability 66% होती है जबकि जो ट्रेडर ऑप्शन को बेचते है उनके Loss  करने की Probability सिर्फ 33% होती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अगर आपके पास पर्यात कैपिटल है तो आप आपके लिए Option Selling सबसे बेहतर विकल्प है। 

ऑप्शन ट्रेडिंग के दौरान, Option खरीददार का सबसे बड़ा दुश्मन Time Decay होता है यानि कि अगर आपने किसी स्टॉक या इंडेक्स को खरीदकर रखा है, इस उम्मीद से की है वह ऊपर जायेगा। परंतु अगर वह स्टॉक या इंडेक्स में मूवमेंट नहीं होती है तब भी जैसे – जैसे Option की Expiry नजदीक आयेगी, आपके Option  Value कम होती जायेगी। 

अगर आप Option Buying करते है तो आपको मार्किट वोलिटिलिटी की आवश्यकता है, परन्तु अगर ऐसा नहीं होता है तब भी आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है। 

एक  डेटा के अनुसार, ट्रेडिंग में 90% ट्रेडर अपना पैसा गवांते है इसलिए अगर आपको ट्रेडिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है या अभी ट्रेडिंग की शुरुआत कर रहे है तो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए, जब तक कि आपको मार्केट की अच्छी समझ न हो जाए। 

निष्कर्ष 

ऑप्शन ट्रेडिंग से आप बहुत जल्दी ही बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन इसमें रिस्क भी ज्यादा है इसलिए ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत, ऑप्शन ट्रेडिंग को अच्छे से समझने के बाद ही करे। 

हमें उम्मीद है कि Options Trading in Hindi लेख में ऑप्शन ट्रेडिंग से संबधित सभी सबालो के जबाव मिल गए होंगे, अगर फिर भी कोई सबाल रहता है तो आप हमें कमेंट कर सकते है।   

आपको ये भी पढ़ना चाहिए :

 You May Also Like

Noun

Noun Kise Kahate Hain

Stories with Morals in Hindi

5 नैतिकता के साथ कहानियां

Short Love Stories in Hindi

दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानियां

Vikram Betal Story In Hindi

विक्रम बेताल की प्रथम कहानी

Short Motivational Story in Hindi

कोरा ज्ञान प्रेरणादायक कहानी

Jaisi Karni Waisi Bharni Story in Hindi

जैसी करनी वैसी भरनी कहानी

संज्ञा किसे कहते है

संज्ञा किसे कहते है?

भाषा किसे कहते है

भाषा किसे कहते है?

GNM Course

GNM Course

Leave a Comment

भारत

भारतीय राज्यव्यवस्था
भारतीय अर्थव्यवस्था

शिक्षा

हिंदी व्याकरण
इंग्लिश ग्रामर
सर्टिफिकेशन कोर्स
डिप्लोमा कोर्स
ग्रेजुएशन कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स

फाइनेंस

म्यूचुअल फंड
स्टॉक मार्केट
इंश्योरेंस
बैंकिंग

अन्य

अनमोल विचार
कहानियां
बायोग्राफी
कवितायेँ
रोचक तथ्य
निबंध

About Us

WikiBharat.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप भारत के बारे में सभी जानकारी अपनी भाषा में जान सकते है जिसमें भारतीय संस्कृति एंव सभ्यता, इतिहास, भूगोल,  अर्थव्यवस्था एंव राज्यव्यवस्था आदि विषय शामिल है। साथ ही आप करियर, शिक्षा, हेल्थ, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी आदि के बारे में बहुत कुछ जान सकते है।

Important Links

About Us
Contact Us