ट्रेडिंग कैसे सीखे

ट्रेडिंग कैसे सीखे? : स्केल्पिंग, इंट्राडे, ऑप्शन एंव फ्यूचर ट्रेडिंग

Author: Wiki Bharat Team

Updated On :

ट्रेडिंग एक ऐसी दुनिया है जहां से आप अपार पैसा कमा सकते है वशर्ते पहले आपको समझना होगा कि ट्रेडिंग कैसे काम करती है? अगर आपको ट्रेडिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और सीखना चाहते है तो इस आर्टिकल में आप विस्तार से सीखेंगे कि ट्रेडिंग कैसे सीखे? क्योंकि एक बार जब आप पता लगा लेते है कि आपको सीखना क्या है फिर उसे समझना और भी आसान हो जाता है। 

क्या आप स्केल्पिंग, इंट्राडे, ऑप्शन, स्विंग या फ्यूचर ट्रेडिंग सीखना चाहते है लेकिन समझ नहीं पा रहे है कि कैसे सीखे और कहाँ से शुरुआत करे, तो आप विल्कुल सही जगह आये है यहां आप विस्तारपूर्वक समझ सकते है कि स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कैसे सीखे? 

ट्रेडिंग सीखने के लिए समय, धैर्य और सबसे बढ़कर मोटिवेशन की जरुरत होती है, एक बेहतर ट्रेडर बनने के लिए एक अच्छी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी, मनी मनैजमेंट और अपनी भावनाओं पर काबू करना सीखना होगा क्योंकि ये ही ट्रेडिंग के तीन स्तंभ हैं, जो आपको ट्रेडिंग में सफलता दिलाने में मदद करेंगे। 

ट्रेडिंग कैसे सीखे?

हर एक यात्रा का रास्ता अलग होता है इसलिए ट्रेडिंग सीखने की शुरुआत करने से पहले आपको अपने आपसे पूछना होगा कि आप किस तरह के ट्रेडर बनना चाहते है?

स्टॉक मार्केट में विभिन्न ट्रेडिंग शैली है जिनमें से आपको एक ऐसी शैली का चुनाव करना है जो आपके लिए हो, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति में जोखिम सहनशीलता एंव धैर्य अलग – अलग होता है।

अपनी ट्रेडिंग शैली को सही करने के लिए, आपको अपने जोखिम सहनशीलता, माइंडसेट, धैर्य और न्यूनतम आवश्यक पैसे के आधार पर उन्हें ध्यान में रखते हुए चुनना होगा।

ट्रेडिंग के सीखने की शुरुआत करने के लिए, आपको पहले डेमो ट्रेडिंग का उपयोग करना चाहिए। इससे आपका उद्देश्य पैसा कमाने से ज्यादा ट्रेडिंग को समझने पर होगा। वर्चुअल या डेमो ट्रेडिंग से आप मार्केट को समझ सकते हैं और ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी बनाने में मदद मिलती है।

डेमो ट्रेडिंग में आप ट्रेड करने का तरीका सीख सकते हैं, स्टॉप लॉस कैसे लगाएं, पोजीशन से बाहर कैसे निकलें इत्यादि। इससे आप लाइव ट्रेडिंग में गलतियों से बच सकते हैं और पैसा बचा सकते हैं।

अभी आप सोच रहे होंगे कि डेमो ट्रेडिंग के साथ शुरुआत करे, अच्छी बात है लेकिन डेमो ट्रेडिंग कहां शुरू करे?

डेमो ट्रेडिंग की शुरुआत आप निम्न वेबसाइट से कर सकते है:

उम्मीद है कि अभी तक आप समझ गए होंगे कि आपको किस तरह का ट्रेडर बनना है, इसलिए अभी आपको अपनी ट्रेडिंग शैली के अनुसार उसे सीखने की जरुरत है। 

हम नहीं जानते है कि आपने अपने लिए किस ट्रेडिंग शैली का चुनाव किया है इसलिए हम कुछ लोकप्रिय ट्रेडिंग शैली को सीखने की प्रक्रिया बता रहे है जिसमें आप अपनी ट्रेडिंग शैली के अनुसार सीखने की शुरुआत कर सकते है। 

स्केल्पिंग ट्रेडिंग कैसे सीखे?

स्केल्पिंग ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर को स्कैल्पर के रूप में जाना जाता है। इस ट्रेडिंग शैली में ट्रेडर अपनी पोजीशन को कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट तक होल्ड रखते है। इनका मुख्य उद्देश्य कम समय में अधिक ट्रेड कर सभी ट्रेडो स छोटे – छोटे प्रॉफिट कमाना है। 

स्केल्पिंग ट्रेडिंग सीखने के लिए टेक्नीकल एनालिसिस, ट्रेड एक्सेक्यूशन, टाइम – फ्रेम, ट्रेंड एनालिसिस, सही स्टॉक की पहचान आदि सीखना होगा। इसलिए सबसे पहले आपको टेक्नीकल एनालिसिस सीखने से शुरुआत करनी होगी। जिसके बाद छोटी डेमो ट्रेडिंग में ट्रेड एक्सेक्यूशन के बारे में सीखे क्योंकि स्केल्पिंग ट्रेड में बहुत जल्दी निर्णय लेने होते है क्योंकि हमारा उद्देश्य छोटी अवधि में प्रॉफिट करना होता है। स्केल्पिंग ट्रेडिंग को विस्तार से समझने के लिए क्लिक करे…

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे?

स्केल्पिंग ट्रेडिंग भी इंट्राडे ट्रेडिंग का हिस्सा है इसके साथ ही आप इक्विटी, ऑप्शन एंव फ्यूचर में भी इंट्राडे है। इसलिए वह आपको निर्णय लेना होगा कि आपको किस सेगमेंट में इंट्राडे ट्रेडिंग करनी है क्योंकि सभी में अलग जोखिम सहनशीलता की आवश्यकता होती है। इंट्राडे ट्रेडिंग को विस्तार से समझने के लिए क्लिक करे…

इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे… 

स्टेप 1 : सबसे पहले टेक्निकल एनालिसिस सीखे, जिसमें आप सीखेंगे डिमांड & सप्लाई, ट्रेंड, ट्रेंडलाइन, कैंडलस्टिक, चार्ट पैटर्न एंव टाइम फ्रेम आदि। 

स्टेप 2 : टेक्निकल एनालिसिस सीखने के बाद, डेमो ट्रेडिंग में ट्रेड करना शुरू करे। 

स्टेप 3 : डेमो ट्रेडिंग के दौरान आप मार्केट को धीरे – धीरे समझना शुरू देंगे, जिस दौरान आपको ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी बनाने में भी मदद मिलेगी। 

स्टेप 4 : स्ट्रेटेजी बनाने के बाद आपको पहले उसे बैकटेस्ट करना है यानि कि पास्ट में वह ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी कितनी प्रॉफिटेबल रही, कितनी उसकी एक्यूरेसी है। 

स्टेप 5 : अभी आपको अपनी स्ट्रेटेजी को फारवर्ड टेस्ट करना है, यानि कि लाइव मार्केट में उस स्ट्रेटेजी के अनुसार ट्रेड लेना है और देखना है वह कितनी बार नुकसान देती है और कितनी बार लाभदायक रहती है। इस प्रक्रिया को कम से कम एक महीने तक करे। 

स्टेप 6 : अभी आपको ट्रेडिंग साइकोलॉजी एंव मनी मैनेजमेंट के बारे में सीखना है क्योंकि ये ट्रेडिंग के सबसे अहम पहलु होते है जिन्हे ज्यादातर ट्रेडर नजरअंदाज कर देते है और मार्केट नुकसान करते है। 

स्विंग ट्रेडिंग कैसे सीखे?

स्विंग ट्रेडिंग में ट्रेडर अपनी पोजीशन को कुछ दिनों से लेकर कुछ सप्ताह तक होल्ड रखता है। इसमें ट्रेडर ऐसे ट्रेड की पहचान करता है जो छोटी अवधि में अच्छा प्रॉफिट दे सके। स्विंग ट्रेडर प्रॉफिटेबल ट्रेड खोजने के लिए 4Hr, Daily एंव Weekly टाइमफ्रेम का उपयोग करते है। स्विंग ट्रेडिंग को विस्तारपूर्वक समझने के लिए क्लिक करे…

स्विंग ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए :

स्टेप 1 : एक स्विंग ट्रेडर के रूप में आपको चार्ट एनालिसिस की समझ होनी चाहिए, इसलिए टेक्निकल एनालिसिस सीखने से शुरुआत करनी चाहिए। 

स्टेप 2 : आपको टेक्निकल एनालिसिस के साथ – साथ फंडामेंटल एनालिसिस एंव इकॉनमी की सामान्य समझ होनी चाहिए। 

स्टेप 3 : ये सब सीखने के बाद आपको एक – दो महीने प्रैक्टिस करनी चाहिए और एक ऐसी प्रॉफिटेबल स्ट्रेटेजी की तलाश करनी चाहिए जो आपके लिए अच्छा पैसा कमा कर दे सके। 

स्टेप 4 : ट्रेडिंग साइकोलॉजी एंव मनी मैनेजमेंट को भी समझना आवश्यक है, बिना इन्हे समझे मार्केट में बने नहीं रह सकते है। 

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे?

ऑप्शन, इक्विटी ट्रेडिंग से पूरी तरह भिन्न है इसलिए इसे सीखने के लिए अलग रणनीति अपनानी होगी। भारत में ज्यादातर प्रॉफिटेबल ट्रेडर ऑप्शन में ही ट्रेड करते है क्योंकि इनमें जोखिम के साथ अधिक पैसा कमाने की भी झमता होती है। ऑप्शन ट्रेडिंग को विस्तार से समझने के लिए क्लिक करे.. 

ऑप्शन में दो तरह के ट्रेडर होते है, ऑप्शन खरीददार एंव ऑप्शन सेलर। 

Option Buyer vs Seller

अभी आपको चुनाव करना है कि आप ऑप्शन खरीददार बनना चाहते है या फिर ऑप्शन सेलर। क्योंकि दोनों में जोखिम सहनशीलता, लाभ, स्ट्रेटेजी आदि अलग – अलग है। 

नीचे आपको ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने की प्रक्रिया बतायी गयी है:

स्टेप 1 : टेक्निकल एनालिसिस सीखे। 

स्टेप 2 : ऑप्शन के बेसिक्स को समझे। (ऑप्शन क्या होते है और कैसे काम करते है आदि)

स्टेप 3 : ऑप्शन ग्रीक को सीखे। (डेल्टा, गामा, थीटा आदि)

स्टेप 4 : ऑप्शन स्ट्रेटेजी को सीखे। 

स्टेप 5 : ट्रेडिंग साइकोलॉजी एंव मनी मैनेजमेंट को भी  आवश्यक है। 

फ्यूचर ट्रेडिंग कैसे सीखें?

फ्यूचर ट्रेडिंग डेरीवेटिव का हिस्सा है एंव भारत के बहुत से ट्रेडर निफ़्टी, बैंक निफ़्टी एंव स्टॉक्स में फ्यूचर ट्रेडिंग करते है। तो अगर आप भी फ्यूचर ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार सीखने की शुरुआत करनी चाहिए। फ्यूचर ट्रेडिंग की समस्त जानकारी के लिए क्लिक करे। 

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको टेक्निकल एनालिसिस  शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि प्रत्येक ट्रेडिंग शैली के लिए ये आवश्यक है। 

स्टेप 2 : अभी आपको डेरीवेटिव मार्केट में फ्यूचर को समझना कि ये कैसे काम करते है। 

स्टेप 3 : फ्यूचर को समझने के बाद, निफ़्टी या बैंक निफ़्टी के चार्ट पर डेमो ट्रेडिंग माध्यम से कुछ प्रैक्टिस करे और एक स्ट्रेटेजी को चुने जिस पर आप काम करने वाले है। 

स्टेप 4 : स्ट्रेटेजी को बैकटेस्ट और फिर फॉरवर्ड टेस्ट करे।

स्टेप 5 : ट्रेडिंग साइकोलॉजी मनी मैनेजमेंट को भी समझे। 

ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे सीखें?

अभी के इस डिजिटल युग में अधिकतम ट्रेडर ऑनलाइन के माध्यम से ही ट्रेडिंग सीखते है क्योंकि ऑनलाइन  माध्यम से आप कही रहकर कम खर्च में ट्रेडिंग सीख सकते है। मार्केट में बहुत से ट्रेडर है जो अलग – अलग कोर्सेस तैयार कर ट्रेडिंग सिखाते है। लेकिन यहां आपको ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि आपको ऐसे ट्रेडर से सीखना चाहिए जो जिसकी सीखाने में रूचि हो, ना कि सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से कोर्स बेच रहा हो। 

अगर आप सीखना चाहते है तो बहुत से रास्ते है जिनसे फ्री में भी ट्रेडिंग सीखी जा सकती है, जो इस प्रकार है:

यूट्यूब के माध्यम से !

यूट्यूब में बहुत से ट्रेडिंग चैनल है जिनके माध्यम से फ्री में ट्रेडिंग सीख सकते है यहां आपको कुछ यूट्यूब चैनल की जानकारी दी जा रही है जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है:

यूट्यूब चैनल का नाम  चैनल लिंक 
Power of Stock https://www.youtube.com/@POWEROFSTOCKSBySubasish 
VP Financial https://www.youtube.com/@VPFINANCIALS 
Trading Era https://www.youtube.com/@TradingEra
Trade With Trend – Raunak A https://www.youtube.com/@TradeWithTrend

 

ट्रेडिंग ब्लॉग के माध्यम से !

ब्लॉग माध्यम से भी आप ट्रेडिंग को बेहतर समझ सकते है, भारत में कम लोग ही ब्लॉग पढ़ना पसंद करते है लेकिन ब्लॉग आपको कम समय में बहुत कुछ सीखा सकते है इसलिए ब्लॉग पढ़ने की आदत बना ले, ये आपकी ट्रेडिंग यात्रा को और भी आसान बना देंगे। 

यहां आपको कुछ ब्लॉग की सूची दी गयी है जिनके माध्यम से आप अपनी ट्रेडिंग स्किल को बेहतर कर सकते है:

ब्लॉग का लिंक  ब्लॉग की भाषा 
https://tradebrains.in/  अंग्रेजी 
https://www.elearnmarkets.com/blog/  अंग्रेजी 
https://www.tradingwithrayner.com/category/blog/  अंग्रेजी 

 

पॉडकास्ट के माध्यम से !

पॉडकास्ट का नाम  भाषा
Chat With Traders  अंग्रेजी
Trading Psychology : The Profit Podcast अंग्रेजी 
The Art of Trading अंग्रेजी 
Traders Improvement Trading Podcast अंग्रेजी 
The Trading Coach Podcast अंग्रेजी 

 

ऑफलाइन ट्रेडिंग कैसे सीखे?

आप ऑफलाइन ट्रेडिंग भी सकते है लेकिन सिर्फ ऑफलाइन पर निर्भर रहना कुछ अच्छा विचार नहीं है क्योंकि चीजों को प्रैक्टिकल रूप में समझने के लिए ऑनलाइन ही बेहतर विकल्प है। यहां आपको दो तरीके बताएं गए है जिनके माध्यम से ऑफलाइन ट्रेडिंग सीखी जा सकती है:

किताबो के द्वारा

कहा जाता है कि किताबें इंसान की अच्छी दोस्त होती है और ये बात विल्कुल सही है। जब भी कोई व्यक्ति एक किताब लिखता है तो वह अपना समस्त अनुभव और विचार धारा शेयर करता है जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते है। ट्रेडिंग के लिए बहुत सी किताबें लिखी गयी है लेकिन मैं आपको उन्ही किताबों को पढ़ने दूंगा जो मैंने खुद पढ़ी है। जिन्हे पढ़कर मैंने अलग ही बदलाव महसूस किया है। 

किताब का नाम  लेखक 
Trading in the Zone Mark Douglas
New Trader Rich Trader Holly Burns and Steve Burns
Super Trader  Dr. Van K. Tharp
Technical Analysis of the Financial Markets John Murphy
The Disciplined Trader Mark Douglas

 

ट्रेडिंग सेमिनार

भारत में विभिन्न ट्रेडर है जो ऑनलाइन के साथ – साथ ऑफलाइन सेमिनार आयोजित करते है। आप अपनी पसंद के ट्रेडर के सेमिनार को अटेंड कर सकते है। लेकिन हमारी सलाह है कि पहले आप ट्रेडिंग से कुछ पैसा कमा ले, उसके बाद अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए सेमिनार अटेंड करे। 

FAQs

प्रश्न : इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है?

उत्तर : मार्केट में ये देखा गया है कि प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने में कम से कम एक साल का समय लगता है अगर वह पूरी मेहनत से ट्रेडिंग की सीखे। 

प्रश्न : इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए कितना पैसा चाहिए?

उत्तर : शुरुआती समय को कम पैसो के साथ ही शुरुआत करनी चाहिए, वैसे तो कोई निश्चित राशि नहीं है लेकिन इक्विटी इंट्राडे या ऑप्शन बाइंग की शुरुआत न्यूनतम 10 हजार रूपये से करनी चाहिए। 

प्रश्न : स्विंग ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है?

उत्तर : अगर आप रोज एक से दो घंटे स्विंग ट्रेडिंग सीखने के लिए देते है तो आप 6 महीने में सीख सकते है। 

प्रश्न : ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है?

उत्तर : ऑप्शन ट्रेडिंग, इक्विटी ट्रेडिंग की तुलना में जोखिम भरी है इसलिए आपको इसे समझने के लिए कम से कम 1 वर्ष तो देना ही चाहिए। 

 You May Also Like

Noun

Noun Kise Kahate Hain

Stories with Morals in Hindi

5 नैतिकता के साथ कहानियां

Short Love Stories in Hindi

दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानियां

Vikram Betal Story In Hindi

विक्रम बेताल की प्रथम कहानी

Short Motivational Story in Hindi

कोरा ज्ञान प्रेरणादायक कहानी

Jaisi Karni Waisi Bharni Story in Hindi

जैसी करनी वैसी भरनी कहानी

संज्ञा किसे कहते है

संज्ञा किसे कहते है?

भाषा किसे कहते है

भाषा किसे कहते है?

GNM Course

GNM Course

Leave a Comment

भारत

भारतीय राज्यव्यवस्था
भारतीय अर्थव्यवस्था

शिक्षा

हिंदी व्याकरण
इंग्लिश ग्रामर
सर्टिफिकेशन कोर्स
डिप्लोमा कोर्स
ग्रेजुएशन कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स

फाइनेंस

म्यूचुअल फंड
स्टॉक मार्केट
इंश्योरेंस
बैंकिंग

अन्य

अनमोल विचार
कहानियां
बायोग्राफी
कवितायेँ
रोचक तथ्य
निबंध

About Us

WikiBharat.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप भारत के बारे में सभी जानकारी अपनी भाषा में जान सकते है जिसमें भारतीय संस्कृति एंव सभ्यता, इतिहास, भूगोल,  अर्थव्यवस्था एंव राज्यव्यवस्था आदि विषय शामिल है। साथ ही आप करियर, शिक्षा, हेल्थ, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी आदि के बारे में बहुत कुछ जान सकते है।

Important Links

About Us
Contact Us