Tubelight हम सभी के घर में लगी होती है लेकिन क्या अपने कभी विचार किया है कि Tubelight  हिंदी में क्या कहते है? आज के इस ब्लॉग में हम न सिर्फ Tubelight  हिंदी में जानेंगे बल्कि इसके उपयोग, लाभ & हानि और अन्य पहलुओं के बारे में भी चर्चा करेंगे। 

ट्यूबलाइट किसे कहते है?

Tubelight Meaning in Hindi = प्रकाश नलिका 

Tube के आकार के fluorescent लैंप को ट्यूबलाइट के रूप में जाना जाता है। Tubelight एक ऐसा lamp है जो कम power होने पर भी काम करता है। ट्यूबलाइट के अंदर एक पदार्थ होता जिसको हम mercury कहते है, जैसे ही हम ट्यूबलाइट को on करते है इसके अंदर जो mercury होता है वह वाष्प निर्वहन करने लगता है और यह वाष्प ultraviolet ray को visible ray में convert करती है और प्रकाश को उत्पन करती है। 

Tubelight के उपयोग

आज कल ट्यूबलाइट का इस्तेमाल बहुत ही जोर शोर से किया जा रहा है इसका हम अपने घर के अंदर तथा घर के बाहर भी उपयोग कर सकते है। ट्यूबलाइट आज कल market में कई रंग रूप में मिलते है और इसका इस्तेमाल हम अपने घर, बाथरूम, रसोईघर, पार्क एंव दूकान आदि में करते है ही पर इस lights को हम decorative purpose के लिए भी इसका इस्तेमाल करते है। 

ट्यूबलाइट में कौन – कौन से मटेरियल होते है? 

ट्यूबलाइट को बनाने के लिए कई तरह के material का इस्तेमाल किया जाता है Tube light को बनाने में जो material का इस्तेमाल होता वे निम्नलिखित है :

  • Phosphor coated glass bulb
  • Mercury drop
  • Filament coils as electrodes
  • Inert gases (argon)
  • End cap
  • Glass stem
  • Electrode shield

ट्यूबलाइट के फायदे

ट्यूबलाइट का अविष्कार होने से कुछ Advantages इस प्रकार से है :

  • इस light से रौशनी काफी मिलती है। 
  • अब तक आंतरिक प्रकाश के लिए सबसे अच्छा प्रकाश माना जाता है। 
  • इसके production में कम लागत लगती है। 
  • ये ट्यूबलाइट लम्बे समय तक चलते है। 
  • इस light का इस्तेमाल करने से बिजली की खपत कम होती है। 
  • ट्यूबलाइट का उपयोग आप घर को सजाने के लिए भी कर सकते है। 

ट्यूबलाइट के नुकसान

जिस प्रकार से ट्यूबलाइट के invensation से हमे कुछ advantages मिले है उसी तरह से tube light के कुछ disadvantages भी है और वे इस प्रकार से है: 

  • ट्यूबलाइट में high frequency की झिलमिलाहट होती है जो मनुष्य के लिए परेशानी का कारण हो सकता है। 
  • इस lights में जो झिलमिलाहट होती है उसके कारण हमारे आंख में तनाव, सिर में दर्द जैसी problem हो सकती है। 
  • यह लाइट अच्छा नहीं है क्योकि ये विस्तृत प्रकाश है इसलिए जब इसे हेडलाइट या टॉर्च के रूप में इसका प्रयोग करते है तो यह आपको focused beam जैसी रौशनी नहीं दे सकती है। 
  • सस्ते में डिजाइन किया गया रोड ज़रूरत से ज़्यादा गरम हो जाता है। 
  • Tube में बहुत ही कम मात्रा में mercury होता है जिसके कारण इसकी light अधिक दूर तक नहीं जाती है। 

ट्यूबलाइट बनाने वाली कंपनियां

आज कल ट्यूबलाइट का बाजार तेजी से आगे बढता जा रहा है, कई कंपनियों ने अपने tube lights के उत्पादों को launch करने के लिए अपने ग्राहक को बेहतर सेवा करने के लिए तैयार कर रहे हैं। आज कल market में tube light के कई सारे brand होने के कारण ये तय करपाना बहुत ही मुस्किल हो जाता है कि कौन सा tube light अच्छे brand का है और कौन सा नहीं। 

इस problem से आपको निकालने के लिए आइये जाने कुछ बढ़िया brand वाले companies के नाम :

  • Bajaj
  • Philips
  • Surya
  • Syska
  • Overa
  • Eveready
  • Fiem
  • Havells
  • HPL
  • Osram
  • Pharox