Ambulance Meaning in Hindi

Author: Wiki Bharat Team

Post Date :

आपने Ambulance के बारे में हजारो बार सुना होगा, लेकिन क्या आप इसका मतलब हिंदी में जानते है? अगर नहीं जानते है तो आप विल्कुल सही जगह आए है यहां आपको बताया जायेगा Ambulance Meaning in Hindi, एम्बुलेंस क्या होती है, इसमें शामिल उपकरण और एम्बुलेंस द्वारा दी जाने वाली सर्विस के बारे में विस्तारपूर्वक पढ़ेंगे। 

एम्बुलेंस किसे कहते है?

असल में एम्बुलेंस एक तरह का वाहन होता है जो कि बीमार या घायल लोगों को एक स्थान से दुसरे स्थान तक या hospital तक ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एम्बुलेंस एक स्वचालित वाहन है जो की विशेष रूप से एक चिकित्सा सुविधा के लिए गंभीर रूप से बीमार या घायल लोगों के परिवहन के लिए बनाया गया है।

अधिकांश एंबुलेंस, मोटर वाहन होते हैं, हालांकि हेलीकाप्टरों , हवाई जहाज, और नौकाओं को भी एम्बुलेंस के रूप इस्तेमाल किया जाता है। एक Ambulance के इंटीरियर में एक या एक से अधिक रोगियों के साथ साथ कई आपातकालीन चिकित्सा कर्मियों के लिए कमरा होता है। एक Ambulance में वह सभी उपकरण होते है जो कि रास्ते में मरीज की हालत को स्थिर करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है। 

Ambulance Meaning in Hindi

  • Ambulance = रोगी वाहन  (The hospital that provide well equipped vehicle to carry patient)
  • Ambulance =  अस्पताल गाड़ी 

ऐम्बुलेंस  में होने वाले उपकरण 

Two-way Radio : एम्बुलेंस में Two-way radio उपकरण होना अनिवार्य है क्योकि इन उपकरणों की मदद से चालक तथा चिकित्सा रोगी के condition को नियंत्रण करने के लिए अस्पताल या डॉक्टर से जानकारी प्रदान करने में मदद मिलती है। 

Mobile data terminal : कुछ एंबुलेंस मोबाइल डेटा टर्मिनलों के साथ लगे होते हैं, जो आम तौर पर नियंत्रण केंद्र पर एक केंद्रीय कंप्यूटर से wireless में जुड़े होते हैं। यह terminal Two-way radio का  कार्य करता हैं और चालक दल के कार्य का विवरण पारित करने के लिए इस्तेमाल किया जा है। 

CCTV : कुछ एंबुलेंस में अब वीडियो कैमरा फिट किये जा रहे है, ये camera अंदर या वाहन के बाहर के गतिविधयों के बारे में जानकरी प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है। उन्हें ध्वनि रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ भी फिट किया जा सकता है यह एम्बुलेंस के कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा से सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। 

Ambulance Service Providers 

Government Ambulance Service / सरकारी एम्बुलेंस सेवा : यह सेवा सरकार के द्वारा provide की जाती है इन एंबुलेंस को स्थानीय या राष्ट्रीय सरकार द्वारा संचालित किया जाता हैं। Government एम्बुलेंस के द्वारा परिवहन की लागत को स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय या सरकार द्वारा किया जाता है।

Private Ambulance Service : यह  सेवा किसी प्राइवेट कंपनी या organization के द्वारा provide किया जाता है। Private Ambulance Service के द्वारा परिवहन की लागत patient से ले जाती या उनके बीमा कंपनी के माध्यम से भुगतान किया जाता है।

Charity Ambulance : यह एम्बुलेंस एक विशेष प्रकार से अस्पतालों , आश्रम जैसे संस्थो के द्वारा चलाये जाते है। Charity Ambulance द्वारा परिवहन एक चैरिटी द्वारा रोगियों को नि: शुल्क सेवा के लिए चलाया जाता है। इस सेवा की लागत किसी चैरिटी या किसी organization द्वरा दिया जाता है हालांकि दान प्राप्त सेवाओं के लिए कुछ amount मांगी जा सकती है। 

Hospital Based Service : अस्पतालों समुदाय के लिए एक सेवा के रूप में अपने एम्बुलेंस सेवा प्रदान कर सकता है।  उन एम्बुलेंस का उपयोग प्रदान करना अस्पताल की सेवाओं तथा उपयोग करने पर निर्भर होता है Hospital Based Ambulance Service को अस्पताल मुफ्त में प्रदान कर सकती है। 

 You May Also Like

आधार कार्ड बनवाने के लिए कौन - कौन से डाक्यूमेंट्स लगते है?

आधार कार्ड बनवाने के लिए कौन – कौन से डाक्यूमेंट्स लगते है?

आधार कार्ड एनरोलमेंट और अपडेट सेंटर पता कैसे करे?

आधार कार्ड एनरोलमेंट और अपडेट सेंटर पता कैसे करे?

LIC पॉलिसी को आधार कार्ड और पैन कार्ड से कैसे लिंक करें?

LIC पॉलिसी को आधार कार्ड और पैन कार्ड से कैसे लिंक करें?

आधार नंबर और इनरोलमेंट नंबर खो जाने पर क्या करें?

आधार नंबर और इनरोलमेंट नंबर खो जाने पर क्या करें?

आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे?

आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे?

आधार कार्ड कौन, कहां और कितना उपयोग कर रहा है कैसे पता करे?

आधार कार्ड कौन, कहां और कितना उपयोग कर रहा है कैसे पता करे?

आधार कार्ड / ई - आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

आधार कार्ड / ई – आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

आधार कार्ड के बायोमेट्रिक को लॉक / अनलॉक कैसे करे?

आधार कार्ड के बायोमेट्रिक को लॉक / अनलॉक कैसे करे?

आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं?

आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं?

Leave a Comment

भारत

भारतीय राज्यव्यवस्था
भारतीय अर्थव्यवस्था

शिक्षा

हिंदी व्याकरण
इंग्लिश ग्रामर
सर्टिफिकेशन कोर्स
डिप्लोमा कोर्स
ग्रेजुएशन कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स

फाइनेंस

म्यूचुअल फंड
स्टॉक मार्केट
इंश्योरेंस
बैंकिंग

अन्य

अनमोल विचार
कहानियां
बायोग्राफी
कवितायेँ
रोचक तथ्य
निबंध

About Us

WikiBharat.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप भारत के बारे में सभी जानकारी अपनी भाषा में जान सकते है जिसमें भारतीय संस्कृति एंव सभ्यता, इतिहास, भूगोल,  अर्थव्यवस्था एंव राज्यव्यवस्था आदि विषय शामिल है। साथ ही आप करियर, शिक्षा, हेल्थ, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी आदि के बारे में बहुत कुछ जान सकते है।

Important Links

About Us
Contact Us
PrivacyPolicy
Disclaimer