B Com Course Details in Hindi: भारत में बहुत से छात्र है जो कॉमर्स के क्षेत्र में रूचि रखते है और वह उम्मीदवार अपना 12वी पूरा करने के बाद B Com Course में जाने का विचार करते है। इसके साथ ही यदि आपने अपना 12वी कॉमर्स स्ट्रीम के साथ पूरा किया है तो बीकॉम कोर्स को समझना और पढ़ना आपके लिए और भी आसान हो जाता है। 

बीकॉम डिग्री आपको किसी कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को समझने में मदद करती है और इसीलिए बीकॉम ग्रेजुएट के लिए नौकरी के बहुत से अवसर मौजूद है। 

कोर्स बीकॉम 
कोर्स का पूरा नाम  बैचलर्स ऑफ़ कॉमर्स 
कोर्स स्तर ग्रेजुएशन 
कोर्स स्ट्रीम कॉमर्स 
कोर्स अवधि  3 वर्ष
योग्यता  किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास होना अनिवार्य है। 
एडमिशन प्रक्रिया  मेरिट & प्रवेश परीक्षा के आधार पर 
कोर्स फीस 10,000 – 50,000 रूपये प्रति बर्ष
नौकरी  अकाउंटेंट, कंसलटेंट, बैंकर आदि 
वेतन  2 – 9 लाख रुपये प्रति वर्ष

B Com Course Details in Hindi

B Com Full Form in Hindi: बैचलर ऑफ़ कॉमर्स

B Com Kya Hai: बैचलर्स ऑफ़ कॉमर्स या बीकॉम एक तीन वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम है, जिसमें छात्रों को एनालिटिकल स्किल, फाइनेंसियल लिट्रेसी, व्यावसायिक कौशल, व्यावसायिक क़ानून, टैक्स की समझ आदि टॉपिक के बारे में सिखाया जाता है। वह उम्मीवार जो बैंकिंग, बीमा, एकाउंटिंग और फाइनेंस में अपना करियर बनाना चाहता है वह B Com Course को कर सकता है।

यह तीन वर्ष का B Com Course करने के बाद छात्रों को चारटेड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रटरी आदि के रूप में काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। 

बीकॉम कोर्स क्यों करना चाहिए?

छात्रों में व्यापारिक समझ विकसित करना : बीकॉम कोर्स एक व्यवसाय के प्रत्येक पहलु से आपको अवगत कराता है जिसमें आप समझते है कि एक व्यापार कैसे काम करता है और उसे चलाने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है। 

विभिन्न नौकरी के अवसर : बीकॉम करने के बाद उम्मीदवार विभिन सेक्टर जैसे कि बैंक, कैपिटल मैनेजमेंट, एकाउंटिंग फर्म, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, बजट प्लानिंग आदि में काम करने का अवसर पा सकते है। 

अच्छा वेतन : पेस्केल इंडिया के अनुसार, एक B Com Course ग्रेजुएट का शुरुआती औसत वेतन 2.5 से 4 लाख रुपये प्रति वर्षरहता है। 

उच्च शिक्षा के अवसर : कॉमर्स के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए B Com Course एक पुल की तरह काम करता है जिसे पूरा करने के बाद आप बीकॉम, सीए, सीएस, सीएमए  या एमबीए कोर्स कर सकते है। यह कोर्स आपको कॉमर्स और मैनेजमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देते है। 

ये भी पढ़े: ग्रेजुएशन के बाद क्या करे?

बीकॉम कोर्स किसे करना चाहिए?

  • बीकॉम कोर्स को छात्रों द्वारा अन्य कोर्स के तुलना में सोच समझ कर चुना जाता है क्योंकि कुछ छात्र पहले ही फैसला कर लेते है कि उन्हें अपना भविष्य कॉमर्स के क्षेत्र में बनाना है। 
  • बीकॉम कोर्स उन छात्र के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो कॉमर्स और मैनेजमेंट के क्षेत्र में भविष्य को देखते है। 
  • वह छात्र जो अपने ग्रेजुएशन के बाद एमकॉम करना चाहते है उन्हें B Com Course अवश्य करना चाहिए। 
  • पिछले कुछ बर्षो में, सरकारी एंव प्राइवेट सेक्टर में बीकॉम ग्रेजुएट्स की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है इसलिए B Com Course आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

बीकॉम कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता 

अगर कोई भी उम्मीदवार B Com Course करना चाहता है तो उसमे ये निम्न योग्यता आवश्यक है :

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार ने अपना 12वी न्युनतम 45% अंको के साथ पास किया होना चाहिए। 
  • यह 12वी में न्यूनतम प्रतिशत की मांग प्रत्येक कॉलेज के अनुसार अलग – अलग होती है, जिस तरह अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते है तो आपने अपना 12वी 95 – 99% के बीच किया होना चाहिए। इसके साथ ही अन्य कॉलेज B Com Course में एडमिशन के लिए 50 – 70% अंको की मांग करते है। 
  • वह छात्र जिसने अपना 12वी कॉमर्स स्ट्रीम के साथ पूरा किया है उसे B Com Course में एडमिशन के लिए अधिक वरीयता दी जाएगी। 
  • भारत के कुछ शीर्ष कॉलेज प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया कराते है। इसलिए इन कॉलेजो में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है और  उसमे अच्छा स्कोर हासिल कर मेरिट में जगह बनानी होती है उसके उपरांत ही आपका एडमिशन होता है। 

बीकॉम कोर्स के प्रकार 

बीकॉम कोर्स को इनके पढ़ाई के तरीके और स्पेशलाइजेशन के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है। यहां नीचे आपको निम्न तरीके दिए गए है जिनमे में से आप किसी भी एक माध्यम से अपना 12वी पूरा करने के बाद बीकॉम कोर्स कर सकते है। 

भारत में करीब 11,000 कॉलेज है जो B Com Course कराते है, जिनमे बहुत से कॉलेज भिन्न – भिन्न मोड में बीकॉम कोर्स करने की अनुमति देते है। 

फुलटाइम बीकॉम : यह एक क्लासरूम आधारित कोर्स है यानि कि इसमें आपको कॉलेज जाकर क्लासेस लेनी होती है। फुलटाइम B Com Course 3 साल का होता है जिसके दौरान आपको विभिन्न टेस्ट, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट और थ्योरी आदि से गुजरना होता है। 

डिस्टेंस बीकॉम : यह कोर्स फुलटाइम कोर्स की तरह ही है, हालंकि इसे आप बिना कॉलेज जाए पूरा कर सकते है। यह कोर्स उनके लिए सही है जो किसी अन्य शहर नहीं जा सकते है या पढ़ाई के लिए ज्यादा समय नहीं दे सकते है। डिस्टेंस बीकॉम की फीस भी फुलटाइम B Com Course की तुलना में कम रहती है। भारत के कई विश्वविधालय है जो आपको डिस्टेंस बीकॉम की सुविधा देते है। 

ऑनलाइन बीकॉम : भारत और विदेश के कई विश्वविधालय आपको ऑनलाइन B Com Course की सुविधा देते है, जिसमें आप इंटरनेट के माध्यम से अपनी समस्त पढ़ाई, असाइनमेंट, क्लासेस और टेस्ट आदि सभी ऑनलाइन मोड में कर सकते है। 

पार्टटाइम बीकॉम : पार्टटाइम बीकॉम भी डिस्टेंस B Com Course की तरह ही है लेकिन इसमें छात्रों को इंस्टिट्यूट जाकर साप्ताहिक क्लासेस में भाग लेना होता है। यह क्लासेस आमतौर पर किसी विशेष दिन पर शाम के समय होती है। 

ये भी पढ़े: हमें अंग्रेजी क्यों सीखनी चाहिए?

बीकॉम : जनरल और होनोर्स कोर्स

उम्मीदवार दो तरह के बीकॉम कर सकता है जिसमे पहला है बीकॉम जनरल और दूसरा है बीकॉम होनोर्स।  

बीकॉम होनोर्स एक विशेष क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन कोर्स है जबकि जनरल बीकॉम कॉमर्स के सभी क्षेत्रो को कवर करता है। जनरल बीकॉम सभी विषयो के बारे में सामान्य जानकारी देता है जबकि बीकॉम होनोर्स एक विशेष क्षेत्र के सभी जरूरी पहलुओं को कवर करता है। 

इन दोनों तरह के कोर्सेस में आप मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन ले सकते है। 

यहां आपको कुछ लोकप्रिय स्पेशलाइजेशन दी जा रही है जिनमे आप बीकॉम होनोर्स कर सकते है। 

  • फाइनेंस 
  • सेल्स और मार्केटिंग 
  • कंपनी सेक्रटरी 
  • ह्यूमन रिसोर्सेस
  • कंप्यूटर साइंस 
  • चार्टर्ड एकाउंटेंसी 

बीकॉम स्पेशलाइजेशन कोर्स 

जैसा हमने जाना है कि विभिन्न तरह से बीकॉम कोर्स को किया जा सकता है, अभी हम वह लोकप्रिय स्पेशलाइजेशन देखेंगे जिन्हे आप अपने बीकॉम कोर्स के लिए चुन सकते है। उम्मीदवार यह ध्यान रखे कि हमेशा अपने रूचि के अनुसार स्पेशलाइजेशन कोर्स का चुनाव करे। 

  • बीकॉम इन एकाउंटिंग
  • बीकॉम इन फाइनेंस 
  • बीकॉम इन सेल्स & मार्केटिंग 
  • बीकॉम इन ऑडिटिंग &  कंट्रोल
  • बीकॉम इन ट्रांसपोर्ट & लॉजिस्टिक्स
  • बीकॉम इन सप्लाई चैन मैनेजमेंट 
  • बीकॉम इन ह्यूमन रिसोर्सेस 
  • बीकॉम इन इंटरनेशनल एकाउंटिंग 
  • बीकॉम इन एडवरटाइजिंग
  • बीकॉम इन इंटरनेशनल बिज़नेस

बीकॉम एडमिशन प्रक्रिया 

भारत के विभिन्न कॉलेज दो तरीके से B Com Course में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करते है। अभी हम इन दोनों एडमिशन प्रक्रिया को समझते है :

सीधे एडमिशन : बीकॉम कोर्स में सीधे एडमिशन आपके 12वी के अंको के आधार पर मेरिट के अनुसार होता है। इस प्रक्रिया में जब आप किसी कॉलेज में आवेदन करते है तो वह अपनी न्युनतम कट ऑफ़ जारी करता है, जिसमें अगर आप जगह बना लेते हो तो काउंसलिंग के बाद आपका एडमीशन हो जाता है। 

प्रवेश परीक्षा के आधार पर : सीधे प्रवेश के अलावा ये एक अन्य तरीका है जिसके द्वारा B Com Course में एडमिशन लिया सकता है। इस प्रक्रिया में भारत के कुछ शीर्ष विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है और छात्र द्वारा इस प्रवेश परीक्षा में किए गए स्कोर के आधार पर मेरिट जारी कर काउंसलिंग के उपरांत एडमिशन प्रक्रिया पूरी करते है। 

बीकॉम प्रवेश परीक्षा 

#1 IPU CET

बीकॉम (होनोर्स) कोर्स के लिए आईपीयू सीईटी प्रवेश परीक्षा, गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविधालय द्वारा आयोजित की जाती है। वह उम्मीदवार जो इनके द्वारा मांगी गयी योग्यता को पूरा करते है वह इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है और यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से करायी जाती है। 

आईपीयू सीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता 

उम्मीदवार ने 50% अंको के साथ अपना 12वी पूरा किया हो, और साथ ही 12वी में एक भाषा का विषय और चार वैकल्पिक विषय होने चाहिए। 

#2 BHU UET 

राष्ट्र्रीय टेस्टिंग एजेंसी बीएचयू यूईटी प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करती है। यह प्रवेश परीक्षा भारत के 200 शहरो में करायी जाती है और वह उम्मीदवार जो इनकी योग्यता को पूरा करते है वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार का एडमिशन इसके बीएचयू यूईटी प्रवेश परीक्षा में किए गए स्कोर के आधार पर किया जाता है। 

बीएचयू यूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता 

  • उम्मीदवार ने न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी किया होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार के 12वी में कॉमर्स / गणित / अर्थशात्र / फाइनेंसियल मार्केट / फाइनेंस कंप्यूटर साइंस और वोकेशनल विषय कोई भी एक अनिवार्य विषय के रूप में होना आवश्यक है। 

#3 AIMA UGET 

भारत के शीर्ष कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया एसोसिएशन, एआईएमए यूजीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। 

कॉलेज की सूची जो एआईएमए यूजीईटी प्रवेश परीक्षा स्कोर के आधार पर एडमिशन करते है :

  • गौतम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट 
  • मनिपाल विश्वविधालय 
  • प्रेसीडेंसी विश्वविधालय
  • लवली प्रोफेशनल विश्वविधालय
  • बिरला ग्लोबल विश्वविधालय
  • कारुण्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस 
  • अंसल विश्वविधालय 
  • एआईएमएस इंस्टिट्यूट 
  • आईआईएलएम इंस्टिट्यूट 
  • कलिंगा विश्वविधालय
  • जगन्नाथ विश्वविधालय
  • अलख प्रकाश गोयल शिमला विश्वविधालय

एआईएमए यूजीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता 

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना चाहिए। 
  • न्युनतम अंक की मांग कॉलेज के आधार पर भिन्न – भिन्न हो सकती है। 
  • उम्मीदवार के 12वी में बिज़नेस स्टडीज / एकाउंटेंसी / गणित / अर्थशात्र  में से एक अनिवार्य विषय और एक अंग्रेजी अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए। 

#4 LPU नेस्ट

एलपीयू नेस्ट एक राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न प्रोग्राम में एडमिशन के लिए लवली प्रोफेशनल विश्वविधालय द्वारा आयोजित की जाती है। वह उम्मीदवार जो लवली प्रोफेशनल विश्वविधालय से बीकॉम करना चाहते है उन्हें एलपीयू नेस्ट प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होता है। 

एलपीयू नेस्ट प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता 

  • उम्मीदवार ने अपना 12वी 50% के साथ किया होना चाहिए (डिफेन्स, नोर्थ ईस्ट उम्मीदवार और कश्मीरी माइग्रेंट को 5% की छूट प्रदान की जायेगी। )
  • कोई भी उम्मीदवार जो एलपीयू नेस्ट में शामिल होना चाहता है उसने अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की होनी चाहिए या फिर अंग्रेजी एक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। 

#5 JET

जेईटी या जॉइंट प्रवेश परीक्षा जैन विश्वविधालय द्वारा अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। बीकॉम में एडमिशन के लिए जेईटी परीक्षा ऑनलाइन मोड में करायी जाती है उसके बाद आपका पर्सनल इंटरव्यू भी लिया जाता है। 

जेईटी प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता 

  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास किया होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार के 12वी में न्युनतम 60% अंक होने अनिवार्य है (एससी / एसटी छात्रों को अंको में 5% की छूट प्रदान की जाती है। )

#6 SUAT

शारदा विश्वविधालय अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के विभिन्न प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एसयूएटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। यह प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से करायी जाती है जिसके लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है। 

एसयूएटी प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता 

  • उम्मीदवार ने अपना 12वी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60% अंको के साथ पूरा किया होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार के 12वी में  गणित विषय एक अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए। 

B Com ki Fees Kitni Hai?

बैचलर्स ऑफ़ कॉमर्स की फीस लगभग 10,000 से 1,00,000 रूपये रहती है, लेकिन यह पूरी तरह से कॉलेज पर निर्भर करता है। आप देखेंगे कि किसी कॉलेज की फीस 10,000 है जबकि अन्य किसी कॉलेज की फीस 50,000 रूपये है। कॉलेज की फीस कॉलेज के रेपुटेशन, इंफ्रोस्ट्रक्चर और मैनेजमेंट आदि पर निर्भर करती है। 

यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से बीकॉम करते है तो आपको प्राइवेट कॉलेज की तुलना में बहुत कम फीस देनी होगी। क्योंकि प्राइवेट कॉलेज सरकारी कॉलेज की तुलना में बहुत ज्यादा महंगे होते है। 

बीकॉम के बाद उच्च शिक्षा के अवसर 

तेजी से बढ़ती इस दुनिया में सिर्फ ग्रेजुएशन की डिग्री ही काफी नहीं है इसलिए आपको B Com Course करने के बाद उच्च शिक्षा की ओर जाना चाहिए। जिससे कि आप इस प्रतिस्पर्धा की दुनिया में अपनी मनचाही नौकरी को पा सके। हम आपको यहां कुछ कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हे आप अपनी रूचि के अनुसार उच्च शिक्षा के लिए चुन सकते है।

एमकॉम : यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए सबसे अच्छा है जो एकाउंटिंग, सेल्स, फाइनेंस और मार्केटिंग के क्षेत्र में पोस्टग्रेजुएशन करना चाहते है। इसमें छात्र अपनी रूचि के अनुसार एक विशेष स्पेशलाइजेशन में भी पढ़ाई कर सकते है। 

एमबीए : एमबीए कोर्स भी बीकॉम छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इसमें छात्रों को मैनेजमेंट, मार्केटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में सिखाया जाता है। यदि आप व्यापार करना चाहते है तो एमबीए अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इसमें आपको सिखाया जाता है कि व्यापार कैसे किया जाता है। 

बीकॉम ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी के अवसर 

बीकॉम कोर्स देश – विदेश में बहुत सी नौकरियों के अवसर को आकर्षित करता है। उम्मीदवार की स्किल के आधार पर बीकॉम ग्रेजुएट्स का वेतन 3,00,000 से 10,00,000 रूपये के बीच रहता है। फिर जैसे – जैसे आपका अनुभव और स्किल बढ़ती है उसी प्रकार आपका वेतन भी बढ़ता चला जाता है। 

प्राइवेट सेक्टर के साथ – साथ उम्मीदवार ग्रेजुएशन स्तर पर होने बाली सरकारी नौकरीयो की तैयारी कर, अपना भविष्य आजमा सकते है। 

यहां आपको कुछ शीर्ष नौकरी प्रोफाइल और उनका वेतन दिया जा रहा है, इन प्रोफाइल में आप B Com Course करने के बाद काम कर सकते है।

नौकरी प्रोफाइल  औसत वेतन 
टैक्स सलाहकार  5,00,000 रुपये प्रति वर्ष
ऑडिटर  4,60,000 रुपये प्रति वर्ष
बीमा सलाहकार  3,00,000 रुपये प्रति वर्ष
एक्सपोर्ट – इम्पोर्ट मैनेजर  2,50,000 रुपये प्रति वर्ष
अकाउंटेंट 2,50,000 रुपये प्रति वर्ष
फाइनेंस सलाहकार  10,00,000 रुपये प्रति वर्ष
बैंकर  3,70,000 रुपये प्रति वर्ष