आपने ग्रेजुएशन कर लिया है या फिर करने बाले है आपके मन में एक सबाल उठता होगा कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करे? अगर आपको भी ये सबाल परेशान कर रहा है तो आप बिलकुल सही जगह आए है। यहां आप जानेंगे कि ग्रेजुएशन के बाद आप किन – किन क्षेत्रो में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है। 

ग्रेजुएशन को प्रोफेशनल करियर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है क्योंकि यहीं से छात्र अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करते है। लेकिन मार्केट में इतने सारे करियर विकल्प होने की बजह से छात्र दुविधा में आ आते है कि उन्हें किस करियर का चुनाव करना चाहिए। 

इसी समस्या के समाधान के लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद क्या करे? लेख में विस्तारपूर्वक विभिन्न करियर विकल्प पर चर्चा की गयी है कि ग्रेजुएशन के बाद कौन – कौन से करियर चुन सकते है, ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब और साथ ही ग्रेजुएशन के बाद जॉब Private Job के बारे में भी जानेंगे। 

Graduation Ke baad Kya Kare?

ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न विकल्प है जहां आप करियर बना सकते है इसके अलावा अगर आप आगे पढ़ने की इच्छा रखते है तब भी विभिन्न कोर्स है जहां आप अपनी स्पेशलाइजेशन के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे आप जो भी करियर चुने वह आपकी रूचि और लक्ष्यों को ध्यान में रखकर चुना गया होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी करियर पर विचार करने से पहले उसकी न्यूनतम योग्यता को समझना आवश्यक है जिससे आपको आगे परेशानी का सामना करना न पड़े। 

तो यह रहे करियर विकल्प जो आपके Graduation Ke baad Kya Kare? सवाल का जवाब है:

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे?

एमबीए

एमबीए एक मैनेजमेंट कोर्स है जिसे ग्रेजुएशन के बाद सबसे बेहतर कोर्सेस गिना जाता है। अगर आप मैनेजर स्तर पर विभिन्न कंपनियों में काम करना चाहते है तो एमबीए आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। एमबीए कोर्स के दौरान छात्रों को ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एकाउंटिंग, मार्केटिंग एंव फाइनेंस आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

एमबीए कोर्स में आपके पास एक विशेष स्पेशलाइजेशन में पढ़ाई करने का मौका भी मिलता है इसके साथ ही इस कोर्स में उम्मीदवार किसी भी स्पेशलाइजेशन में ग्रेजुएशन करने के बाद एडमिशन ले सकते है। 

भारत में विभिन्न सरकारी एंव प्राइवेट संस्थान है जहां से आप एमबीए कर सकते है। जिसमें आईआईएम सबसे लोकप्रिय संस्थानों में से एक है जिनमें आप कैट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एडमिशन ले सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग

अभी के डिजिटल युग में शायद ही कोई प्रोफेशनल होगा, जिसने डिजिटल मार्केटिंग को नाम न सुना होगा। वर्तमान समय में जिस तरह से सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ता जा रहा है ठीक उसी प्रकार दुनिया की लगभग सभी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस की मार्केटिंग कर रही है। 

जिस बजह से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, एससीओ एग्जीक्यूटिव एंव परफॉरमेंस मार्केटर प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसलिए ग्रेजुएशन के बाद ये एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं जिसके लिए आप डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है। 

होटल मैनेजमेंट

होटल मैनेजमेंट दुनियाभर में बेहतर पैकेज के लिए जाना जाता है इसके साथ ही होटल मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी तेजी बढ़ रही है। इसलिए अगर आप होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री में काम करनेकी इच्छा रखते है तो आप होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएशन कर अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कर सकते है। 

पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर होटल मैनेजमेंट कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमें छात्रों को थ्योरी एंव प्रैक्टिकल के माध्यम से फ़ूड एंव बेवरेजेज, फाइनेंस, सेल्स एंव मार्केटिंग के बारे में सिखाया जाता है।

मास कम्युनिकेशन

अगर आप जर्नलिज्म के क्षेत्र में करियर बनाने का विचार कर रहे है तो मास कम्युनिकेशन एक बेहतर विकल्प हो सकता है जिसमें आप डिप्लोमा एंव पीजी स्तर पर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर सकते है और मीडिया इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है। 

मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने के बाद आप विभिन्न न्यूज़ एजेंसी आदि में रेडियो जॉकी, कंटेंट राइटर, कंटेंट एडिटर, एंकर एंव लेखक आदि के रूप में काम सकते है। 

फैशन डिजाइनिंग

फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा करियर है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी, क्योंकि आज कल सभी को डिजाइनिंग कपड़े एंव जूते आदि पहनना पसंद है इसलिए ये इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसलिए अगर आप एक फैशन डिज़ाइनर बनना चाहते है तो आप फैशन डिजाइनिंग स्पेशलाइजेशन में एमबीए या फिर डिप्लोमा कोर्स कर अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कर सकते है। 

फैशन डिजाइनिंग में करियर कपडे या जूते डिजाइनिंग तक ही सीमित नहीं है बल्कि आप इंटीरियर डिजाइनिंग, ज्वैलरी डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग एंव फुटवियर डिज़ाइनिंग के साथ-साथ फैशन टेक्नोलॉजी में भी करियर बना सकते है। 

सिविल सर्विस

प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आईपीएस, आईएएस एंव आईआरएस आदि पदों पर भर्ती निकलती है। इसलिए अगर आप आईपीएस या आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते है तो आप ग्रेजुएशन के बाद सिविल  परीक्षा में शामिल हो सकते है। 

सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें उम्मीदवार को सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है जिसके बाद उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा एंव इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 

इन करियर विकल्पों की मदद से आपको समझने में आसानी हुई होगी कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करे? इसलिए अभी हम समझने का प्रयास करते है कि ग्रेजुएशन करने के बाद कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है? तो चलिए शुरू करते है…

ग्रेजुएशन करने के बाद कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

ग्रेजुएशन के बाद नौकरी आपकी स्किल्स और आपके द्वारा चुनी गयी स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करती है क्योंकि जिस स्पेशलाइजेशन के साथ आपने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है उसके आधार पर मार्केट में उपलब्ध विभिन्न नौकरी प्रोफाइल में काम कर सकते है। 

फिर भी हम यहां कुछ सरकारी एंव प्राइवेट नौकरी प्रोफाइल की जानकारी दे रहे है जिनमें आप किसी भी स्पेशलाइजेशन के साथ ग्रेजुएशन करने के बाद काम कर सकते है। 

ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब

ग्रेजुएशन करने के बाद सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार ग्रेजुएट लेवल पर विभिन्न राष्ट्रीय एंव राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होकर भारत के विभिन्न सरकारी विभागों में काम कर सकते है। 

परीक्षा नौकरी प्रोफाइल
सिविल सेवा आईएएस, आईपीएस, आईआरएस आदि
पीसीएस  डिप्टी कलेक्टर, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आदि। 
सीडीएस  लेफ्टिनेंट, उप लेफ्टिनेंट, फ्लाइंग ऑफिसर, कप्तान, मेजर, एयर कमोडोर, फील्ड मार्शल
एसएससी सीजीएल इनकम टेक्स ऑफिसर, सीबीआई ऑफिसर, जेल अधीक्षक आदि
बैंक क्लर्क एंव पीओ बैंक क्लर्क एंव मैनेजर आदि
एसएससी सीपीओ  दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ सब-इंस्पेक्टर, सीएपीएफ सब-इंस्पेक्टर
आरबीआई ग्रेड बी असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, चीफ जनरल मैनेजर

ग्रेजुएशन के बाद जॉब Private Job

ग्रेजुएशन करने के बाद छात्रों के पास कई विकल्प होते है जिनमें वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है या सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है या फिर भारत की विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में निम्न प्रोफाइल में नौकरी करना शुरू कर सकते है:

  • कंटेट राइटर 
  • सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव
  • एसीईओ एग्जीक्यूटिव
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर
  • डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट 
  • डेटा एनालिस्ट

निष्कर्ष 

वर्तमान समय में ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न करियर विकल्प है जिनके साथ आप बेहतर पैकेज पर प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कर सकते है। हालंकि आपको सिर्फ उसी करियर का चुनाव करना चाहिए जो आपके लक्ष्य से मेल खाता हो। साथ ही करियर का चुनाव आपकी रूचि के आधार पर होना चाहिए, जिससे आप उस प्रोफेशन के सतह लंबे समय तक काम कर सके। 

अभी हमें उम्मीद है कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करे? लेख कि मदद से आपको ग्रेजुएशन के बाद करियर विकल्प चुनने में मदद मिलेंगी। इसके अलावा अगर आप इस लेख से संबधित कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी।