बच्चों के लिए 3 नैतिक कहानियां

Written by Wiki Bharat Team

Published on:

नैतिकता और मूल्यों की शिक्षा देना बचपन में बच्चों के विकास के लिए बहुत माना जाता है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बच्चों को कहानियाँ सुनने का बहुत शौक होता है और वे इन कहानियों (Moral Stories for Kids in Hindi) से अपने जीवन के मूल्य और नैतिकता को समझते हैं। हमारे जीवन में नैतिक कहानियों का बहुत महत्व है, क्योंकि यह बच्चों को उनकी मातृभाषा में जीवन जीने की कला सिखाती है। 

आज के इस लेख में, हम बच्चों के लिए कुछ ऐसी हिंदी कहानियाँ (Moral Stories for Kids in Hindi) पेश करेंगे जो न केवल बच्चों का मनोरंजन करेंगी, बल्कि उन्हें जीवन को समझने में मदद करेंगी। ये Moral Stories बच्चे के दिल को छूने वाले संदेशों, सबकों और कथाओं से भरी हुई हैं।

#1 उबले चने की कहानी

Children Stories With Morals- राजा वीरसेन के कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने राज्य से योग्य युवक को उत्तराधिकारी बनाने का फैसला किया। उन्होंने सेनापति से विचार-विमर्श करते हुए पूछा, “मेरा यह विचार कैसा लगा?”

सेनापति ने कहा, “महाराज, आपने राज्‍य की भलाई के लिए बड़ा अच्‍छा विचार किया है।”

राजा ने घोषणा करवाई कि जो भी युवक राजा बनना चाहता है, वह महल आए। अगले दिन, कई युवक महल पहुंचे। राजा ने उन्हें उबले हुए चने दिए और कहा, “इन्हें बोओ और एक माह बाद वापस आओ। जिसका पौधा सबसे लंबा होगा, वही राजा बनेगा।”

युवक चने लेकर अपने घरों को चले गए। रामवीर के चने नहीं उगे, लेकिन उसने ईमानदारी से राजा को बताया। बाकी युवकों ने झूठ बोला और राजा को दूसरे पौधे दिखाए।

एक माह बाद, जब युवक वापस आए, तो राजा ने रामवीर को राजा घोषित कर दिया। युवक आश्चर्यचकित थे। उन्होंने पूछा, “महाराज, हमारे पौधे हरे-भरे हैं, परंतु आपने रामवीर को राजा बनाया जिसके बीज भी अंकुरीत नहीं हुए हैं?”

राजा ने कहा, “तुमने बेईमानी की। मैंने तुम्हें उबले हुए चने दिए थे, जो नहीं उग सकते। रामवीर ने ईमानदारी से चने उगाए, इसलिए वह राजा बनेगा।”

ये भी अवश्य पढ़े : कबीर दास जी के दोहे

कहानी से सीख :- जीवन में ईमानदारी बरते, इससे अच्छे ही परिणाम मिलते हैं। ईमानदारी से किया गया काम आपको सफलता दिलाता है, बेमानी से किया गया काम आपको असफलता ही देगा।

***************************************

#2 बिल्ली कैसे पालतू जानवर बनी 

Cat Moral Stories for Kids in Hindi: बहुत समय पहले एक बिल्ली जंगल में रहती थी। वह हमेशा शक्तिशाली जानवरो से मित्रता करना चाहती थी।

एक बार उसने देखा की सभी जानवर शेर से डरते है ,इसलिए उसने शेर से मित्रता कर ली।

एक बार वह शेर के साथ रही थी। सभी जानवरों व  शेर  ने हाथी के लिए रास्ता साफ किया।

बिल्ली ने सोचा की हाथी शेर से अधिक शक्तिशाली है।  इसलिए वह हाथी की मित्र बन गई।

एक दिन हाथी चिंघाड़कर बोला ,”यहाँ शिकारी आ गए है ” और वह वहाँ से भाग गया।

बिल्ली ने सोचा की शिकारी हाथी से ज्यादा ताकतवर है।

इसलिए वह एक शिकारी के साथ शहर  चली गई। वह शिकारी बिल्ली को अपने घर ले गया। शिकारी की पत्नी बिल्ली को देखकर नाराज हुई।

तभी चूहां पत्नी के पास से गुजरा।  शिकारी की पत्नी चूहे को देखकर जोर से चिल्लाई।

बिल्ली ने दौड़कर चूहें को पकड़ लिया और मारकर खा गई।  शिकारी की पत्नी चूहें से छुटकारा पाकर बहुत प्रसन्न हुई।

उसने बिल्ली को  अपना पालतू बना लिया।  इस प्रकार बिल्ली एक पालतू बन कर रह गई।

कहानी से सीख :- हमें अपनी क्षमता व शक्ति के अनुसार ही लोगो सी मित्रता करनी चाहिए अन्यथा हमें अन्य लोगो का दास बनना पद सकता है।

ये कहानियां भी पढ़े: 5 लघु नैतिक कहानियां

***************************************

#3 अंगूर खट्टे हैं 

Fox Moral Stories for Kids in Hindi: एक  लोमड़ी थी।  उसे बहुत भूख लगी थी।  वह भटकती हुई एक बाग में पहुँची।

वहाँ उसने बेलों पर पके  हुए बहुत – सारे अंगूर लटके हुए देखे। अंगूर देखकर लोमड़ी की भूख और बढ़ गई।

उसने  उछलकर अंगूर तोड़ने की सोची। वह उछली परन्तु अंगूरों तक नहीं पहुँच पाई।

वह फिर उछली , परन्तु अंगूर ऊँचाई पर होने के कारण मुहँ  ही रहे।

वह बार – बार उछलती रही अपर अंगूरों के गुच्छों को छू भी न सकी। ऐसा करते -करते वह थक गई।

अपनी असफलता पर वह खीझ गई और अंत में वह बोली – “ये अंगूर खट्टे है।  अगर मैं इन्हे खाती तो बीमार  पड़ जाती। “

ऐसा कहकर उसने अपने मन को दिलासा दे दिया और वहाँ से दुखी होकर चली गई।

कहानी से सीख :- हमें अपनी असफलता से कभी दुःखी नहीं होना चाहिए।

***************************************

हमें उम्‍मीद है कि आपको यह कहानी पसंद आयी होंगी और इन कहानियों से आपकों परेशानी के समय समझ के साथ उस परेशानी से निकलने का साहस भी दिया होगा। 

ये Moral Stories for Kids in Hindi आपको कैसी लगी? अपने कमेंट जरूर लिखें, क्‍योंकि आपके अच्‍छे या बुरे कमेंट ही हमें और अच्‍छी कहानियां लिखने के लिए प्रेरित करते हैं और यदि ये कहानी आपको अच्‍छी लगी हो, तो इसे Like कीजिए व अपने मित्रों के साथ Share कीजिए क्‍योंकि आपका हर Share हमारे लिए महत्‍वपूर्ण है।